Silli Sports Academy Celebrates Foundation Day with Dignitaries and Recognition सिल्ली में स्पोर्ट्स और तीरंदाजी अकादमी का मना स्थापना दिवस , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSilli Sports Academy Celebrates Foundation Day with Dignitaries and Recognition

सिल्ली में स्पोर्ट्स और तीरंदाजी अकादमी का मना स्थापना दिवस

सिल्ली स्टेडियम परिसर में रविवार को सिल्ली स्पोर्ट्स एकेडमी और बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी का स्थापना दिवस मनाया गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देने की बात की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
सिल्ली में स्पोर्ट्स और तीरंदाजी अकादमी का मना स्थापना दिवस

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्टेडियम परिसर में रविवार शाम सिल्ली स्पोर्ट्स एकेडमी और बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और अकादमी के मुख्य संरक्षक सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सुदेश महतो ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से वर्षों पूर्व यह प्रयास शुरू किया गया था। आज खिलाड़ी और कोचों की मेहनत से अकादमी ने खेल जगत में अपनी पहचान बनाई है। खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं और खेल को अपने करियर के रूप में भी अपना रहे हैं। स्थापना दिवस पर सुदेश महतो और अन्य अतिथियों ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके अलावा अकादमी की स्थापना से जुड़े महत्वपूर्ण सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही अकादमी के पुराने पलों को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, ब्रजेश प्रसाद, कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, सिंटू, राजेश कुमार, वाहिद अली, माधव कुमार, मो. वसीर और समीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।