मारपीट के आरोप में गिरफ्तार
राजमहल में थाना पुलिस ने मारपीट और नाबालिग के अपहरण के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक महिला ने अपने पुत्र पर गंभीर मारपीट का आरोप लगाया था, जबकि एक अन्य मां ने...

राजमहल, प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने मारपीट मामले में त्वरित कार्रवाई करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चंडीपुर की सरोजिनी देवी ने अपने पुत्र के विरुद्ध मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का आरोप लगाते मामला दर्ज कराया था। महिला ने पुलिस को बताया की रविवार को वह अपने भाई के घर आई थी। वहां उसका पुत्र सिकंदर मंडल पहुंचकर रुपया मांगने लगा। नहीं देने पर उसने बांस से सिर पर वार जख्मी कर दिया। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सिकंदर मंडल को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही थी। नाबालिग के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज
राजमहल प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र से नाबालिक लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मां ने अपनी नाबालिग पुत्री का शादी की नियत से अपहरण करने को लेकर पुलिस से शिकायत किया था की बीते 27 मार्च की रात गांव के ही एक युवक ने पुत्री का अपहरण कर लिया था। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त प्रीतम कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।