Youth Arrested with Illegal English Liquor at Sahibganj Railway Station आरपीएफ ने अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को दबोचा, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsYouth Arrested with Illegal English Liquor at Sahibganj Railway Station

आरपीएफ ने अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को दबोचा

साहिबगंज के सकरीगली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। युवक, जो बांका का निवासी है, बिहार में शराब खपाने का प्रयास कर रहा था। उसके बैग से 12 बोतल शराब बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 28 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
आरपीएफ ने अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को दबोचा

साहिबगंज। साहिबगंज रेलथाना क्षेत्र के सकरीगली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर मंगलवार को आरपीएफ ने एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया है। आरपीएफ कमांडर गुलाम सरवर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध शराब को बिहार खपाने के प्रयास में है। इसपर उन्होंने टीम गठित कर सकरीगली रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की। छापेमारी में उक्त युवक को अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया। युवक की तलाशी ली गई तो उसका बैग से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। इसमें 10 बड़ा व दो छोटा बोतल है। आरपीएफ कमांडर गुलाम सरवर ने बताया कि गिरफ्तार युवक बांका के रहने वाला अभिषेक कुमार है।

इधर जब्त शराब के साथ उक्त युवक को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। मौके पर एएसआई रंजीत कुमार, कॉन्स्टेबल आरके राय आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।