Taekwondo Training Launched at Vivekanand Shishu Vidya Mandir on Hanuman Jayanti and Buddha Purnima बच्‍चों को दिया जा रहा है ताइक्वांडो प्रशिक्षण, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTaekwondo Training Launched at Vivekanand Shishu Vidya Mandir on Hanuman Jayanti and Buddha Purnima

बच्‍चों को दिया जा रहा है ताइक्वांडो प्रशिक्षण

विवेकानंद शिशु-विद्या मन्दिर लचरागढ़ में हनुमान जयंती और बुध पूर्णिमा पर ताइक्वांडो प्रशिक्षण का आरंभ हुआ। प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रशिक्षक दीक्षित कुमारी ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 12 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
बच्‍चों को दिया जा रहा है ताइक्वांडो प्रशिक्षण

बानो, प्रतिनिधि। विवेकानन्द शिशु-विद्या मन्दिर उवि लचरागढ़ में हनुमान जयंती और बुध पूर्णिमा के मौके पर ताइक्वांडो प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहू जी ने सरस्वती माता, भारत माता और सृष्टि के गर्भस्थल ॐ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पार्चण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद ताइक्वांडो प्रशिक्षक दीक्षित कुमारी ने चिरयाट, किंगरे, जुम्बी, शिजक तथा लोअर पंच, मिडिल पंच और फेस पंच की विस्‍तार से छात्रों को जानकारी दी। बताया गया कि ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि आत्मरक्षा और सुरक्षा के लिए ताइक्‍वांडो का प्रशिक्षण जरूरी है। विद्यालय के भैया बहन यह प्रशिक्षण लेकर अपने गांव में निःशुल्क प्रशिक्षण दें। इसे पूरे गाँव समाज में फैलाएं। जिससे की समाज के युवा पीढ़ी में शारीरिक, मानसिक, आत्मविश्वास और सम्मान में बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि प्रशिक्षण मिलने से आत्मरक्षा के कला के साथ-साथ चरित्र निर्माण और अनुशासन में मदद मिलेगा। मौके पर आचार्य प्रमोद पाणिग्रही, बिमल टेटे, सुदर्शन कुमार, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, अर्जुन महतो, आचार्या लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, वसंती देवी, शकुंतला कुमारी, निशि कुल्लू, रश्मि प्रधान, प्रगति सिंह, दीक्षित कुमारी, सुनीति कुमारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।