Has the time for Tatkal ticket booking changed Railways told the truth क्या तत्काल टिकट बुकिंग का बदल गया टाइम? रेलवे ने बताई सच्चाई, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Has the time for Tatkal ticket booking changed Railways told the truth

क्या तत्काल टिकट बुकिंग का बदल गया टाइम? रेलवे ने बताई सच्चाई

  • रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक पोस्ट्स वायरल हो रही हैं, जिसका सच्चाई से कोई नाता नहीं है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
क्या तत्काल टिकट बुकिंग का बदल गया टाइम? रेलवे ने बताई सच्चाई

तत्काल टिकट की बुकिंग टाइमिंग को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं थीं कि इसकी टाइमिंग में बदलाव होने वाला है। अब खुद भारतीय रेलवे ने शुक्रवार 11 अप्रैल को इस बारे में पूरी तरह से सफाई दे दी है। रेलवे ने साफ कहा है कि एसी और नॉन-एसी दोनों ही श्रेणियों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की बुकिंग टाइमिंग में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक पोस्ट्स वायरल हो रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की बुकिंग का समय बदल दिया गया है लेकिन हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसी कोई योजना नहीं है और तत्काल टिकटों की बुकिंग पहले की तरह ही होगी। रेलवे ने यह भी कहा है कि 11 अप्रैल तक अधिकृत एजेंटों की बुकिंग टाइमिंग में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी एजेंट्स भी पहले की तरह ही टिकट बुक कर सकते हैं।

कैसे बुक करें तत्काल टिकट?

आईआरसीटीसी के अनुसार, तत्काल ई-टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक की जाती है। एसी श्रेणी जैसे कि द्वितीय वातानुकूलित तृतीय वातानुकूलित चेयर कार एक्जीक्यूटिव क्लास और तृतीय इकोनॉमी के लिए बुकिंग सुबह दस बजे शुरू होती है, वहीं नॉन-एसी श्रेणियों जैसे कि स्लीपर फर्स्ट क्लास और सेकंड सिटिंग के लिए बुकिंग सुबह ग्यारह बजे से होती है। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी ट्रेन दो अगस्त को है तो तत्काल बुकिंग एक अगस्त को होगी एसी क्लास के लिए सुबह दस बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह ग्यारह बजे होगी।

तत्काल को लेकर क्या है नियम

तत्काल कोटे के तहत यात्री को कन्फर्म टिकट भी मिल सकता है और वेटिंग लिस्ट में भी रखा जा सकता है, लेकिन यह सुविधा प्रथम वातानुकूलित यानी फर्स्ट एसी क्लास के लिए लागू नहीं होती। टिकट बुकिंग केवल उन्हीं स्टेशनों से की जा सकती है जहां तत्काल कोटा उपलब्ध होता है। तत्काल ई-टिकट पर एक पीएनआर पर अधिकतम चार यात्रियों के टिकट बुक किए जा सकते हैं। हर यात्री से सामान्य किराये के अलावा तत्काल चार्ज भी लिया जाता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।