FIR Against Anurag Kashyap In Indore After His Comment On Brahmin Community ब्राह्मणों पर कमेंट कर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, इंदौर में शिकायत दर्ज; भावनाओ को ठेस पहुंचाने का आरोप, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़FIR Against Anurag Kashyap In Indore After His Comment On Brahmin Community

ब्राह्मणों पर कमेंट कर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, इंदौर में शिकायत दर्ज; भावनाओ को ठेस पहुंचाने का आरोप

  • शिकायत में कहा गया है कि वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है और देश में संवेदनशील माहौल है। ऐसे में ब्राह्मणों पर टिप्पणी करना हिंसा भड़काने वाला बयान है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
ब्राह्मणों पर कमेंट कर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, इंदौर में शिकायत दर्ज; भावनाओ को ठेस पहुंचाने का आरोप

मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप नई मुश्किलों में फंस गए हैं। ब्राह्मण समुदाय के बारे में टिप्पणी को लेकर इंदौर में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत अनूप शुक्ला नाम के शख्स ने दर्ज कराई है। एमजी रोड थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया, अनूप शुक्ला ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अनुराग कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने ब्राह्मण समुदाय की सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और आपत्तिजनक टिप्पणी की है। मामले की जांच चल रही है।

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ब्राह्मण समाज को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ इंदौर में परशुराम सेना का गुस्सा फूट पड़ा। विरोध में न सिर्फ नारेबाजी हुई, बल्कि उनका पुतला इंदौर की खान नदी में जल समाधि देकर सख्त संदेश दिया गया। परशुराम सेना ने कहा कि अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट का रुख करेंगे।

मामला अनुराग कश्यप के उस बयान से जुड़ा है जिसमें कथित तौर पर उन्होंने ब्राह्मण समाज के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया था। दरअसल हाल हीम में उन्होंने एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई। इसी पोस्ट पर एक कमेंट का जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने कहा था, ब्राह्मण पर मैं मूतूंगा...कोई प्रॉब्लम। अनुराग कश्यप की पोस्ट पर एक इंस्टा यूजर ने लिखा था- ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं। जितना तुम्हारी उनसे सुलगेगी, उतना तुम्हारी सुलगाएंगे। इसी कमेंट के जवाब में अनुराग कश्यप ने विवादित कमेंट किया था।

इससे नाराज़ परशुराम सेना ने उनका पुतला उठाकर खान नदी में प्रवाहित कर दिया और कहा कि अगर वो गलती से भी इंदौर आए तो उनका मुंह काला किया जाएगा। साथ ही पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।

अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

उधर ब्राह्मण समुदाय के बारे में टिप्पणी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा होने के बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने दावा किया है कि उनके परिवार और दोस्तों को ‘हत्या व बलात्कार की धमकियां’ मिल रही हैं।

अनुराग कश्यप ने एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए समुदाय के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। शुक्रवार शाम को 52 वर्षीय फिल्म निर्माता ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक बयान पोस्ट किया, जिसमें कहा गया है कि उनकी टिप्पणी को सही संदर्भ में नहीं लिया गया।

कश्यप ने कहा, "मैं माफी मांगना चाहता हूं, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक के लाइन के लिए जिसका संदर्भ से हटकर अर्थ निकाला गया और जिससे नफरत फैल रही है। कोई भी बयान या हरकत ऐसी नहीं होती जिनकी वजह से संस्कारों के ठेकेदार आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को बलात्कार और हत्या की धमकियां दें।"

उन्होंने कहा, "मैंने जो कहा है, उससे पीछे नहीं हटूंगा। आप मुझे जितना गाली देना चाहें दे सकते हैं। मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा। अगर आप माफी चाहते हैं, तो ये लीजिए।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अन्य पोस्ट में कश्यप ने विवादास्पद टिप्पणी का स्क्रीनशॉट शेयर किया। कश्यप समाज सुधारकों ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले पर आधारित फिल्म "फुले" की रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से पोस्ट कर रहे हैं।

फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी ने ज्योतिबा फुले और अभिनेत्री पत्रलेखा ने सावित्री बाई फुले की भूमिका निभाई है। फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दस अप्रैल को "फुले" का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज होने के बाद, ब्राह्मण समुदाय के कुछ सदस्यों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि इसमें समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।