महाराष्ट्र से जा रहा कोरोना, सिर्फ 20 हजार नए मामले, मुंबई में हजार से कम नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 20,740 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही मुंबई में लंबे समय के बाद कोविड के रोजाना मरीजों की संख्या...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 20,740 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही मुंबई में लंबे समय के बाद कोविड के रोजाना मरीजों की संख्या हजार के नीचे पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में नए मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,692,920 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से 424 लोगों की जान चली गई। अभी तक राज्य में 93,198 लोगों की महामारी के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में पिछले एक दिन में 31671 और कोरोना मरीज ठीक हो गए, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 5,307,874 हो गई है। अभी तक महाराष्ट्र में 34,350,186 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर सिर्फ 924 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक शहर में 14,750 लोगों की महामारी की वजह से जान जा चुकी है।
वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पुणे में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों में ढील देने की शुक्रवार को घोषणा की। इससे पहले, पुणे में लागू नियमों में यह स्पष्ट किया गया था कि गैर-आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को पूरे सप्ताह खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा किराने का सामान, सब्जियां, फल और दूध आदि बेचने वाली दुकानों को सप्ताहांत के दौरान बंद रखना होगा। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ''चूंकि पुणे में संक्रमण के मामलों में कमी आयी है, इसलिये निर्वाचित प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक के दौरान आज यह सहमति बनी कि शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट दी जा सकती है।''