Maharashtra Covid Cases: Big relief for Maharashtra only 18600 new cases of corona lowest in two months महाराष्ट्र के लिए बड़ी राहत, कोरोना के सिर्फ 18,600 नए मामले, दो महीने में सबसे कम, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Covid Cases: Big relief for Maharashtra only 18600 new cases of corona lowest in two months

महाराष्ट्र के लिए बड़ी राहत, कोरोना के सिर्फ 18,600 नए मामले, दो महीने में सबसे कम

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब मामले कम होने लगे हैं। महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से लगातार दैनिक मामलों में कमी आ रही है। राज्य में दो महीने में पहली बार करीब 18 हजार नए मामले सामने आए...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 30 May 2021 08:32 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र के लिए बड़ी राहत, कोरोना के सिर्फ 18,600 नए मामले, दो महीने में सबसे कम

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब मामले कम होने लगे हैं। महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से लगातार दैनिक मामलों में कमी आ रही है। राज्य में दो महीने में पहली बार करीब 18 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं, रविवार को 402 लोगों की जान चली गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,600 नए मामले सामने आए, जोकि दो महीने में सबसे कम हैं।

वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,15,091 हो गई और संक्रमण से 52 मरीजों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शनिवार को सामने आये नए मामलों के अलावा संक्रमण से 52 और लोगों की जान गयी है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 9,163 हो गयी है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने ठीक हुए मरीजों या उपचाराधीन मरीजों की जानकारी नहीं दी।