Maharashtra reports 26672 new cases 594 deaths in the last 24 hours Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना के 26,672 नए मामले, 594 और लोगों की गई जान, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra reports 26672 new cases 594 deaths in the last 24 hours

Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना के 26,672 नए मामले, 594 और लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में रविवार को एक बार फिर से कोरोना वायरस के 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं। हालांकि, अभी भी संक्रमण से होने वाली मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 23 May 2021 09:08 PM
share Share
Follow Us on
Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना के 26,672 नए मामले, 594 और लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में रविवार को एक बार फिर से कोरोना वायरस के 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं। हालांकि, अभी भी संक्रमण से होने वाली मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 26,672 नए मामले सामने आए। साथ ही 594 और लोगों की जान चली गई। राज्य में नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,79,897 हो गई है, जबकि एक्टिव केस अभी 3,48,395 हैं।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटों में 1431 कोविड के पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 1,470 और मरीज ठीक हो गए। अभी तक कुल 6,52,686 लोग शहर में बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, 28,410 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जून से टीकाकरण अभियान को मिलेगी गति: ठाकरे
इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को विश्वास जताया कि जून से पर्याप्त टीके मिलने के बाद टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी। पीडीएट्रिक्स (बाल चिकित्सा) कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार टीका आपूर्ति के मुद्दे पर लगातार चर्चा कर रही है और 18-44 उम्र समूह के लोगों के लिए 12 करोड़ खुराकों को लेकर रकम का एकमुश्त भुगतान करने को तैयार है। राज्य की कुल आबादी में इस उम्र समूह के छह करोड़ लोग हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं आश्वस्त हूं कि जून के बाद आपूर्ति सुगम हो जाने पर टीकाकरण अभियान को गति मिलेगी।''