Ashwini Vaishnaw Holds High Level Meeting Crowd Control railway Stations Ahead of Holi होली पर ना हो महाकुंभ जैसी भगदड़! रेल मंत्री ने की हाई-लेवल मीटिंग, कई अहम फैसले, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ashwini Vaishnaw Holds High Level Meeting Crowd Control railway Stations Ahead of Holi

होली पर ना हो महाकुंभ जैसी भगदड़! रेल मंत्री ने की हाई-लेवल मीटिंग, कई अहम फैसले

  • 2024 के त्योहारों के दौरान स्टेशनों के बाहर प्रतीक्षा क्षेत्र बनाए गए थे जिससे सूरत, उधना, पटना और नई दिल्ली में भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सका। यात्रियों को केवल तब प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी गई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ गई।

Niteesh Kumar वार्ताFri, 7 March 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
होली पर ना हो महाकुंभ जैसी भगदड़! रेल मंत्री ने की हाई-लेवल मीटिंग, कई अहम फैसले

होली से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें 60 स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने, केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को अंदर आने देने, रेलवे कर्मियों की नई यूनीफॉर्म और रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले परिचय पत्र देने के फैसले लिए गए। वैष्णव की अध्यक्षता में मीटिंग के दौरान महाकुंभ और छठ जैसे त्योहारों के अनुभवों के आधार पर स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर फैसले लिए गए। इन फैसलों में 60 स्टेशनों पर स्थायी बाहरी प्रतीक्षा क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2024 के त्योहारों के दौरान स्टेशनों के बाहर प्रतीक्षा क्षेत्र बनाए गए थे जिससे सूरत, उधना, पटना और नई दिल्ली में भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सका। यात्रियों को केवल तब प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी गई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ गई।

ये भी पढ़ें:फिर से बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भागने लगा है रेलवे स्टॉक, एक्सपर्ट बुलिश
ये भी पढ़ें:स्मॉल कैप रेलवे स्टॉक को खरीदने की लूट, ₹305 पर पहुंचा भाव, पहले कराया है नुकसान

इसी तरह की व्यवस्था प्रयाग क्षेत्र के 9 स्टेशनों पर महाकुंभ के दौरान की गई थी। इन अनुभवों के आधार पर देशभर के 60 ऐसे स्टेशनों पर स्थायी प्रतीक्षा क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया है, जहां समय-समय पर भारी भीड़ होती है। रेल अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं। इस व्यवस्था से अचानक आने वाली भीड़ को प्रतीक्षा क्षेत्र में नियंत्रित किया जा सकेगा। यात्रियों को केवल ट्रेन के आने पर प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जाएगा, जिससे स्टेशन पर भीड़भाड़ कम होगी।

कंफर्म रिजर्वेशन टिकट वाले यात्री सीधे प्लेटफॉर्म तक जाएंगे

रेल अधिकारियों के अनुसार इन 60 स्टेशनों पर पूरी तरह से प्रवेश नियंत्रण लागू किया जाएगा। केवल कंफर्म रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों को सीधे प्लेटफॉर्म तक जाने की अनुमति होगी। बिना टिकट यात्री या वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्री बाहरी प्रतीक्षा क्षेत्र में रुकेंगे। सभी अनधिकृत प्रवेश बिंदु सील कर दिए जाएंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि चौड़े फुट-ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। 12 मीटर और 6 मीटर चौड़ाई वाले दो नए मानक वाले फुट-ओवर ब्रिज डिजाइन किए गए हैं। ये चौड़े एफओबी और रैंप महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में बहुत प्रभावी साबित हुए। इन नए चौड़े एफओबी को सभी स्टेशनों पर स्थापित किया जाएगा।

रेल अधिकारियों ने कहा कि महाकुंभ के दौरान भीड़ नियंत्रण में कैमरों की अहम भूमिका रही। सभी स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे। बड़े स्टेशनों पर वार रूम विकसित किए जाएंगे। भीड़भाड़ की स्थिति में सभी विभागों के अधिकारी वार रूम में कार्य करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, अत्याधुनिक डिजाइन वाले डिजिटल संचार उपकरण जैसे वॉकी-टॉकी, उद्घोषणा प्रणाली और कॉलिंग सिस्टम भारी भीड़ वाले सभी स्टेशनों पर लगाए जाएंगे।

स्टाफ के पास नए डिजाइन के आईडी कार्ड

सभी स्टाफ और सेवा कर्मियों को नए डिजाइन के परिचय पत्र दिया जाएगा, जिससे केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। सभी स्टाफ को नयी डिजाइन वाली यूनीफॉर्म दी जाएगी ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उन्हें आसानी से पहचाना जा सके। रेल अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन निदेशक के पद का उन्नयन करके सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीनियर अधिकारी को स्टेशन निदेशक बनाया जाएगा। सभी अन्य विभाग स्टेशन निदेशक को रिपोर्ट करेंगे। स्टेशन निदेशक को वित्तीय अधिकार दिए जाएंगे ताकि वे स्टेशन सुधार के लिए तत्काल निर्णय ले सकें। स्टेशन निदेशक को स्टेशन की क्षमता और उपलब्ध ट्रेनों के अनुसार टिकट बिक्री को नियंत्रित करने का अधिकार दिया जाएगा।