Happy Pasiya was planning an attack on Maha Kumbh UP police will question him as soon as he arrives in India महाकुंभ पर हमले की योजना बना रहा था हैप्पी पसिया, भारत आते ही पूछताछ करेगी UP पुलिस, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Happy Pasiya was planning an attack on Maha Kumbh UP police will question him as soon as he arrives in India

महाकुंभ पर हमले की योजना बना रहा था हैप्पी पसिया, भारत आते ही पूछताछ करेगी UP पुलिस

  • पुलिस का दावा है कि मसीह प्रयागराज में संपन्न हुए 45 दिवसीय महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की योजना बना रहा था, जो 26 फरवरी को समाप्त हुआ था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ पर हमले की योजना बना रहा था हैप्पी पसिया, भारत आते ही पूछताछ करेगी UP पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया से पूछताछ की तैयारी में है। उसका नाम मार्च में कौशांबी जिले से गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक कथित ऑपरेटिव लाजर मसीह की पूछताछ के दौरान सामने आया था। हरप्रीत सिंह पंजाब में आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। उसे हाल ही में अमेरिका में एफबीआई ने गिरफ्तार किया है। भारतीय एजेंसियों, खासकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की रडार पर रहे हरप्रीत पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, लाजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में हैप्पी पसिया का नाम सामने आया था। एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि हरप्रीत को भारत लाए जाने के बाद यूपी पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकवादी नेता ने महाकुंभ पर हमले की भी योजना बनाई थी।

लाजर मसीह अमृतसर का रहने वाला है। उसपर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सक्रिय सदस्य होने का आरोप है। यह संगठन पाकिस्तान की ISI से जुड़े होने के लिए कुख्यात है। मसीह को मार्च में एसटीएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कौशांबी के कोखराज क्षेत्र से पकड़ा गया था। गिरफ्तारी के समय उसके पास से ग्रेनेड, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर और एक पिस्तौल बरामद की गई थी।

पुलिस का दावा है कि मसीह प्रयागराज में संपन्न हुए 45 दिवसीय महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की योजना बना रहा था, जो 26 फरवरी को समाप्त हुआ था। उल्लेखनीय है कि मसीह पिछले वर्ष सितंबर में पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था और तभी से उस पर नजर रखी जा रही थी। जैसे ही हैप्पी पसिया को भारत लाया जाएगा, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उससे पूछताछ की जाएगी ताकि उसके आतंकी नेटवर्क और BKI से जुड़ाव की गहराई से जांच की जा सके।