अमेरिका की डिप्लोमेसी पर जेलेंस्की का तीखा सवाल, किस बात पर भड़क गए डोनाल्ड ट्रंप
- वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से पूछ लिया कि यूक्रेन 2014 से ही युद्ध जैसी समस्या से जूझ रहा है इस दौरान अमेरिका ने क्या डिप्लोमेसी की। उन्होंने कहा कि आप भी बीच में अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

अमेरिका के ओवल हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हो गई। डोनाल्ड ट्रंप जेलेंस्की से इतना नाराज हो गए कि उन्होंने उनपर तीसरा विश्वयुद्ध भड़काने का आरोप लगा दिया। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से ऐसा सवाल कर दिया कि ट्रंप और उनके सहयोगी जेडी वेंस दोनों ही भड़क गए। इसके बाद बात यहां तक पहुंच गई कि वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खाना भी नहीं खाया और वहां से चले गए। जेलेंस्की ने वॉशिंगटन में होने वाले अपने कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया।
बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं दुनिया की तरफ हूं जो कि शांति चाहती है। आप देख सकते हैं कि इनमें कितनी घृणा है। मेरे लिए यह सब बहुत कठिन है। वहीं दूसरी तरफ नफरत की बात नहीं होती। तो यहां अगर बात पक्षपात की है तो मैं दुनिया के साथ हूं। मैं यूरोप के साथ हूं। मैं चाहता हूं कि सब ठीक हो जाए। अगर आप डील नहीं करना चाहते तो कुछ नहीं हो सकता।
इस बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भला इसी में है कि बातचीत हो। जो बाइडेन केवल छाती पीटकर बड़ी बड़ी बातें करते थे और डिप्लोमेसी के नाम पर कुछ नहीं करते थे। लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वही कर रहे हैं जो कि डिप्लोमेसी के लिए अच्छा है।
जेलेंस्की ने पूछ लिया सवाल
मैं जो बाइडेन की बात नहीं करता हूं लेकिन लंबे समय से चाहे ओबामा राष्ट्रपति रहे हों या फिर बराक ओबामा रहे हों। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी राष्ट्रपति रहे। 2014 से 2022 तक किसी ने डिप्लोमेसी नहीं की। सीमा पर लोग मारे जा रहे थे। मैंने रूस के साथ बातचीत की। 2019 में मैंने मैक्रों और मर्केल के साथ सीजफायर वाली डील साइन की। मैंने गैस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए। इसके बाद भी लोग मारे गए। इसके बाद जेलेंस्की ने तीखा सवाल करते हुए कहा, आप किस तरह कि डिप्लोमेसी की बात करते हैं? हमारा देश तो अकेला था।
भड़क गए डोनाल्ड ट्रंप
जेलेंस्की के इस सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए। वहीं जेडी वेंस ने आरोप लगाया कि आप प्रोपेगैंडा टूर करते हैं और अपने लोगों पर ध्यान नहीं देते। क्या आपको लगता है कि अमेरिका के प्रशासन पर सवाल उठाकर आप अपने देश को सुरक्षित कर पाएंगे?
इसके बाद जेलेंस्की ने कहा कि समस्याएं बहुत हैं। सबसे पहले तो युद्ध के समय दिक्कत सबको होती है। आपको भी होती है। लेकिन आपके पास ताकत है इसलिए आपको समझ नहीं आता है लेकिन भविष्य में आपको भी पता चलेगा। इस बात पर डोनाल्ड ट्रंप ने भड़कते हुए कहा, मुझे मत बताइए कि मुझे क्या समझना है और क्या नहीं। हम समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं। आप नहीं फैसला करेंगे कि मुझे क्या समझना है। हम बहुत अच्छी तरह समझते हैं।आपकी हालत अच्छी नहीं है। आपके पास कार्ड नहीं है।
ट्रंप ने कहा, आप लाखों लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और तीसरा विश्वयुद्ध भड़काना चाहते हैं। आप इस देश का अपमान कर रहे हैं। जेलेंस्की ने जब जेडी वेंस पर तेज आवाज में बात करने का आरोप लगाया तो ट्रंप ने कहा,आपका देश बड़ी समस्या में है। आप जीत भी नहीं रहे हैं। आप अगर जीत सकते हैं तो केवल हमारी वजह से। इसके बाद जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध की शुरुआत से ही हम अकेले हैं। इसपर ट्रंप ने कहा, आप एक बेवकूफ राष्ट्रपति हैं। आपके लोग बहादुर हैं। आपके पास सेना के हथियार भी नहीं हैं। आपको इस तरह बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा, आपको हमारा धन्यवाद देना चाहिए। आपके लोग मर रहे हैं. आपके पास सेना नहीं है। इसके बाद भी आप कहते हैं, मुझे सीजफायर नहीं चाहिए। हम तो यही चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो।
ट्रंप ने कहा, आप कोई स्मार्ट पर्सन नहीं हैं। उन्होंने कहा, ओबामा ने आपको केवल कागज थमाए थे और हम हथियार दे रहे हैं। आप फिर भी हमें धन्यवाद नहीं देते। आपके पास कुछ नहीं है।