हर महीने 22 का टारगेट, नॉर्थ ईस्ट में लगाता था ठिकाने; दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा वाहन चोर
दिल्ली पुलिस ने एक अनोखे वाहन चोर को पकड़ा है। दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद कुख्यात मेवाती वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 33 वर्षीय आमिर के पैर में गोली लगी है।

दिल्ली पुलिस ने एक अनोखे वाहन चोर को पकड़ा है। दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद कुख्यात मेवाती वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 33 वर्षीय आमिर के पैर में गोली लगी है। जांच में सामने आया कि आमिर पर वाहन चोरी के 27 मामले दर्ज हैं।
हर महीने 22 का टारगेट
आरोपी दिल्ली से हर माह 22 वाहन चोरी करने का टारगेट रखता था। चोरी के वाहनों को वह पूर्वोत्तर राज्यों में ठिकाने लगाता था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 100 से ज्यादा वाहन चोरी करने की बात कबूली है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि वाहन चोरी के मामले की में जांच कर रही इंस्पेक्टर उमेश यादव की टीम को कुख्यात वाहन चोर आमिर के बारे में सूचना मिली।
महंगी कार आया था चुराने
आमिर गुरुवार रात अपने साथी के साथ साकेत इलाके में कोई महंगी कार चुराने की फिराक में आया था। इसकी सूचना मिलने पर एएटीएस की टीम ने इलाके में नाकाबंदी की वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस टीम ने हुंडई की अल्काजार कार को रुकने का इशारा किया, मगर चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने बैरिकेड आगे लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने उसमें जोरदार टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया, मगर बैरिकेड गाड़ी में फंस गया और वह वहीं रुक गई। इस पर कार में सवार ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायर कर दिए और गाड़ी से उतरकर भागने लगा।
साथी फरार
जवाब में पुलिस ने भी फायर किए और एक गोली आमिर के पैर में लग गई। घायल आमिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर कार में सवार उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सिर्फ महंगी गाड़ियों को चुराता था।