BJP MLA Tarvinder Singh Marwah writes to CM Rekha Gupta demand shopkeepers display their names in front of their shops दिल्ली में दुकानों के बाहर लगाई जाएं नेम प्लेट, BJP विधायक ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP MLA Tarvinder Singh Marwah writes to CM Rekha Gupta demand shopkeepers display their names in front of their shops

दिल्ली में दुकानों के बाहर लगाई जाएं नेम प्लेट, BJP विधायक ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी

  • तरविंदर सिंह मारवाह ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि ईद और नवरात्रि के मौके पर दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने नेम प्लेट लागानी चाहिए।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, एएनआईMon, 31 March 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में दुकानों के बाहर लगाई जाएं नेम प्लेट, BJP विधायक ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी

दिल्ली में दुकानों के सामने नेम प्लेट लगाने की मांग की गई है। ये मांग जंगपुरा से विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने की है। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि दिल्ली में दुकानों के बाहर नेमप्लेट लगाई जाएं। उन्होंने कहा है कि ईद और नवरात्रि के मौके पर दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने नेम प्लेट लागानी चाहिए। उन्होंने पत्र में रहा है कि इससे लोगों को अपने त्योहारों और मान्यताओं की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे लेटर में कहा, नवरात्रि और ईद के मौके पर यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि त्योहार आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ मनाए जाएं। मैं अनुरोध करता हूं कि कि मुख्यमंत्री दिल्ली भर के दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने नेम प्लेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें। इससे नागरिकों को पवित्र वस्तुओं की खरीदारी करते समय सूचित विकल्प चुनने और अपने अनुष्ठानों और मान्यताओं की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी। इससे लोगों को पवित्र चीजें खरीदते करते समय विकल्प चुनने की सुविधा मिलेगी।

इससे पहले दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को घोषणा की थी कि नवरात्रि से पहले 'अवैध' मीट विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक करनैल सिंह ने नवरात्रि से पहले फुटपाथों और दुकानों पर खुलेआम मीट बेचे जाने को लेकर चिंता जताई थी।

इस पर प्रवेश वर्मा ने जवाब देते हुए कहा, सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं कोई कोई अवैध रूप से बैठा है तो उसे हटाया जाना चाहिए। उन्होंने विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी तरह के अतिक्रमण की जानकारी देने को कहा और आश्वस्त किया कि इस मुद्दे के समाधान के लिए अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा, मैं अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करूंगा। प्रवेश वर्मा ने सदन को बताया कि राजधानी में मांस और मछली बेचने वाली अवैध इकाइयों को हटाने के आदेश पहले ही दिये जा चुके हैं।

भाषा से इनपुट