delhi earthquake forecast ncs clarification दिल्ली में 7 तक की तीव्रता के भूकंप का सिग्नल; डराने वाली भविष्यवाणी पर NCS ने क्या दिया जवाब, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi earthquake forecast ncs clarification

दिल्ली में 7 तक की तीव्रता के भूकंप का सिग्नल; डराने वाली भविष्यवाणी पर NCS ने क्या दिया जवाब

दिल्ली में अगले 24 घंटे में 7 तक की तीव्रता का भूकंप आ सकता है। इस डराने वाली भविष्यवाणी पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने चिंता दूर करते हुए कहा है कि इसका कोई आधार नहीं है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दि्ल्लीMon, 31 March 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 7 तक की तीव्रता के भूकंप का सिग्नल; डराने वाली भविष्यवाणी पर NCS ने क्या दिया जवाब

दिल्ली में अगले 24 घंटे में 7 तक की तीव्रता का भूकंप आ सकता है। इस डराने वाली भविष्यवाणी पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने चिंता दूर करते हुए कहा है कि इसका कोई आधार नहीं है। विकास जियोसेंसिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विकास कुमार की ओर से यह दावा किया गया था। यह भविष्यवाणी ऐसे समय पर की गई है जब शुक्रवार को म्यामांर और थाइलैंड में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है।

विकास कुमार की ओर से क्या गया दावा?

विकास कुमार की ओर से एक बयान जारी करके भूकंप के सिग्नल का दावा किया गया था। इसमें कहा गया है, 'आप सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 31 मार्च 2025 सुबह 7:15 पर भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली (ANDSS) से प्रथम सिग्नल दिल्ली से उत्तर-दक्षिण की तरफ 20 डिग्री पर सिग्नल प्राप्त हो रहा है ,जिसकी दूरी 100 किलोमीटर है। यह भूकंप 3 से 5 तीव्रता के बीच में आ सकता है।'

आगे कहा गया है कि दूसरा सिग्नल भारत-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में प्राप्त हो रहा है, जिसकी दूरी 300 किलोमीटर है और यह भूकंप का सिग्नल दिल्ली से उत्तर पूर्व की तरफ 45 डिग्री पर मिल रहा है यह भूकंप 5 से लेकर 7 मैग्नीट्यूड के बीच में आ सकता है। कृपया सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। यह भूकंप 24 घंटे के अंदर आ सकता है। यह भूकंप की सूचना गणेश नगर, पांडव नगर दिल्ली में लगी हुई मशीन से प्राप्त हुई है।

NCS ने किया दावे का खंडन
एनसीएस की ओर से एक्स पर इस दावे को साझा करते हुए इसका खंडन किया गया है। एनसीएस के डायरेक्टर ओपी मिश्रा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विकास कुमार की ओर से यह भविष्यवाणी अपने स्तर पर की गई है। इसके लिए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से मंजूरी नहीं ली गई है। एनसीएस की ओर से बताया गया है कि विकास कुमार इससे पहले भी इस तरह के दावे कर चुके हैं, जबकि उन्हें बार-बार उनसे अपील की गई है कि इस तरह की आधारहीन खबरें फैलाकर पैनिक ना फैलाएं।

विकास कुमार की ओर से की गई भविष्यवाणी में खामियां गिनाते हुए बताया गया है कि उनके नोटिस में 20 डिग्री और 45 डिग्री का जिक्र है, जिसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने नहीं बताया है कि यह देशांतर है या अक्षांश। एनसीएस ने कहा कि विकास कुमार ने अपने स्तर पर यह नोटिस जारी किया है इस पर भूकंप विज्ञान केंद्र की सहमति नहीं है। यह भी साफ किया गया कि अभी तक भूकंप की भविष्यवाणी संभव नहीं हो पाई है।