दिल्ली में पलूशन को हराने के लिए 'नकली' बारिश कराएगी रेखा सरकार,समझिए पूरा प्लान
- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने क्लाउड सीडिंग से कृत्रिम बारिश की योजना पर कहा कि पहले हम इसका ट्रायल करेंगे,क्लाउड सीडिंग कराकर हम दिल्ली के प्रदूषण को कम करना चाहते हैं।

दिल्ली में पलूशन के खिलाफ जंग जीतने के लिए रेखा सरकार क्लाउड सीडिंग से नकली बारिश कराने की योजना बना रही है। देश के राजधानी की हवा एक बार फिर खराब होने के चलते ग्रैप-1 लागू हो गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने क्लाउड सीडिंग से कृत्रिम बारिश की योजना पर कहा कि पहले हम इसका ट्रायल करेंगे,क्लाउड सीडिंग कराकर हम दिल्ली के प्रदूषण को कम करना चाहते हैं।
क्लाउड सीडिंग से बारिश की योजना पर मनजिंदर सिरसा ने बताया कि दिल्ली प्रदूषण ग्रस्त है। यह प्रदूषण के खिलाफ युद्ध है। दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर काम कर रही है। आज हमने निर्णय लिया कि हम दिल्ली में क्लाउड सीडिंग से बारिश कराएंगे। हम चाहते हैं कि एक बार हम इसका ट्रायल करें। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हम दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के माध्यम से बारिश कराएं और यहां का प्रदूषण कम हो।
सिरसा ने आगे कहा कि यह एक्सपेरीमेंट हम अत्यधिक प्रदूषण बढ़ने पर न करें,बल्कि जैसे ही ग्रैप के चरण लगने शुरू हों,उसी वक्त ज्यादा से ज्यादा क्लाउड सीडिंग कराकर प्रदूषण को कम कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि ट्रायल दिल्ली में छोटे एरिया में किया जाएगा। क्लाउड सीडिंग वाली बारिश का पानी भी हम जांचेंगे कि कहीं इस पानी में कोई केमिकल तो नहीं जिससे दिल्लीवाले परेशान हों। उन्होंने कहा कि सफल होने पर हम ज्यादा से ज्यादा क्लाउड सीडिंग करा सकें। दिल्ली को पलूशन के वक्त सबसे खराब दौर में जाने से बचाना है।