लोकसभा में वक्फ बिल से पहले दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश
वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। वहीं दिल्ली में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में लाया जाएगा। इस दौरान हंगामा होने के आसार हैं। विपक्षी दल इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधेयक पर 8 घंटे तक चर्चा कराने के लिए सहमति बनी है। इस समय को और बढ़ाया जा सकता है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है।
पीटीआई की रिपोर्ट, लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, ताकि असामाजिक तत्वों की ओर से कानून-व्यवस्था को बाधित नहीं किया जा सके। बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने की संभावना है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि कई संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस की ओर से अतिरिक्त तैनाती की व्यवस्था की जाएगी। सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को पहले ही कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया जा चुका है। डीसीपी ने अपने इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले ही योजना बना ली है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां विधेयक का कड़ा विरोध कर रही हैं। इसे असंवैधानिक और मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बता रही हैं। कुछ प्रमुख मुस्लिम संगठन विधेयक के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।