Delhi this May temperature is lower than normal, yellow alert for thunderstorm and heavy rain again on 30th May दिल्ली में सामान्य से 2.5°C कम रहा इस बार मई का पारा, 30 को फिर तेज आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi this May temperature is lower than normal, yellow alert for thunderstorm and heavy rain again on 30th May

दिल्ली में सामान्य से 2.5°C कम रहा इस बार मई का पारा, 30 को फिर तेज आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

दिल्ली में थोड़े-थोड़े अंतराल पर आने वाली आंधी-बारिश के चलते लोगों को मई की तपिश का अहसास नहीं हुआ। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि इस बार मई का पारा सामान्य से करीब 2.5 डिग्री कम है। बचे हुए दिनों में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में सामान्य से 2.5°C कम रहा इस बार मई का पारा, 30 को फिर तेज आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली में थोड़े-थोड़े अंतराल पर आने वाली आंधी और बारिश के चलते लोगों को मई की तपिश का अहसास नहीं हुआ। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि इस बार मई का पारा सामान्य से लगभग ढाई डिग्री कम है। बचे हुए दिनों में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है। दिल्ली में इस बार जनवरी से अप्रैल तक तापमान सामान्य से अधिक रहा। पश्चिमी विक्षोभों के नहीं आने से इस दौरान बारिश नहीं हुई। इसके चलते लोगों को ज्यादा गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा।

अप्रैल में ही तीन दिन ऐसे रहे जब राजधानी लू की चपेट में आई, लेकिन मई की शुरुआत में ही मौसम की कई अलग-अलग परिघटनाओं का असर देखने को मिला। थोड़े-थोड़े अंतराल पर दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में तेज धूल भरी आंधी और तेज बारिश देखने को मिल रही है।

आमतौर पर मई का महीना दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्म रहता है और औसत अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रहता है। इस बार अब तक मई का औसत अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस है। यानी सामान्य से लगभग ढाई डिग्री कम। बारिश के चलते मौसम में नमी की मात्रा बनी हुई है।

40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा तापमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों में अधिकतम पारा 40 डिग्री से नीचे ही रहने के आसार हैं। सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय तेज धूप निकली, लेकिन कुछ ही देर बाद घने बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। 11 बजे के बाद घने बादल तो छंटने लगे पर हल्के बादलों की आवाजाही लगातार बनी रही। मौसम में मौजूद नमी और बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं हुई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है।

30 मई को फिर तेज आंधी-बारिश की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इस दौरान हल्के बादलों और गरज-चमक जैसी मौसमी गतिविधियों की संभावना है। वहीं, 30 मई को फिर से तेज धूल भरी आंधी और उसके साथ तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।