दिल्ली-मेरठ और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा, गाजियाबाद में बकाया हाउस टैक्स पर लगेगा 12% ब्याज
दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ एनएच-9 पर 31 मार्च रात 12 बजे से टोल महंगा हो गया है। दिल्ली से मेरठ तक एक्सप्रेसवे पर कार-जीप का टोल 5 और बस-ट्रक का टोल 20 रुपये ज्यादा वसूला गया। अन्य श्रेणी के वाहनों की टोल दरें भी बढ़ गई हैं।

गाजियाबाद जिले में एक अप्रैल से कई बदलाव होने जा रहे हैं। लोगों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ एनएच-9 पर 31 मार्च रात 12 बजे के बाद टोल महंगा हो गया। वहीं, गृहकर न देने वालों पर 12 फीसदी ब्याज लगेगा। कुछ कागजी स्टाम्प भी चलन से बाहर हो गए। जीडीए से नक्शा पास कराना महंगा हो गया।
दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ एनएच-9 पर 31 मार्च रात 12 बजे से टोल महंगा हो गया है। दिल्ली से मेरठ तक एक्सप्रेसवे पर कार-जीप का टोल 5 और बस-ट्रक का टोल 20 रुपये ज्यादा वसूला गया। अन्य श्रेणी के वाहनों की टोल दरें भी बढ़ गई हैं। एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर नई दर से वसूली की गई।
मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 170 रुपये हो गया। अभी 165 रुपये वसूला जा रहा था। हल्के व्यावसायिक वाहन का एक तरफ का मेरठ तक टोल 275 रुपये हो गया। इन वाहनों पर दस रुपये बढ़ाए गए हैं। बस-ट्रक की नई टोल दर 580 रुपये की गई है। इन वाहनों से अभी 560 रुपये वसूला जा रहा था। इन वाहनों पर 20 रुपये बढ़े हैं। इसके अलावा इंदिरापुरम से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 115 रुपये हो गया। आने-जाने का टोल 175 रुपये देना होगा। वहीं, हल्के व्यावसायिक वाहन का एक तरफ का टोल 185 और आने-जाने का 280 रुपये टोल हो गया।
उधर, 135 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी टोल दर बढ़ाई हैं। दुहाई से कार और जीप के जाखौली तक का टोल 100 रुपये, मवीकला के 60 रुपये, बड़ागांव के 45 रुपये हो गए हैं।
एनएच-9 के छिजारसी टोल पर नई दरें लागू
वाहन | नई दर | पुरानी दर |
---|---|---|
कार, जीप | ₹ 175 | ₹ 170 |
लाइट कॉमर्शियल वाहन | ₹ 280 | ₹ 270 |
बस और ट्रक | ₹ 590 | ₹ 570 |
थ्री एक्सल कॉमर्शियल वाहन | ₹ 640 | ₹ 620 |
भारी मशीन | ₹ 925 | ₹ 890 |
सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहन | ₹ 1125 | ₹ 1085 |
(नोट: दरें एक तरफ की)
गृहकर न देने वाले एक लाख लोगों पर भार बढ़ेगा
नगर निगम वित्त वर्ष खत्म होते हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले करदाताओं से 12 फीसदी ब्याज वसूलेगा।साढ़े चार लाख करदाताओं में से करीब एक लाख ने हाउस टैक्स जमा नहीं किया।मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि हाउस टैक्स वसूली के लिए पांचों जोन में टीम ने सालभर अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि 300 करोड़ से अधिक की टैक्स वसूली हुई है। हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले करदाताओं से अब 12 फीसदी ब्याज लगाकर वसूली की जाएगी।
दस से 25 हजार तक के कागजी स्टाम्प बंद
मेरठ में स्टाम्प पेपर को लेकर हुए घोटाले के मामले के बाद 10 से लेकर 25 हजार रुपये के कागजी स्टाम्प एक अप्रैल से चलन से बाहर हो गए। जिनके पास यह थे, उन्हें 31 मार्च तक वापसी का मौका दिया गया था। 31 मार्च तक केवल पांच लोगों ने 15,32,700 रुपये के स्टाम्प वापसी का आवेदन किया। निबंधन विभाग के मुताबिक, मेरठ में स्टाम्प पेपर का घोटाला हुआ था। इसमें 10 हजार, 15 हजार और 25 हजार रुपये वाले फर्जी स्टाम्प लगाकर रजिस्ट्री कराई गई थी। इससे बड़ा नुकसान हुआ था।
नक्शा पास कराने के लिए अधिक रकम देनी होगी
जीडीए से इस वित्तीय वर्ष नक्शा पास कराना महंगा होगा। शासन के निर्देशानुसार इसमें करीब पांच फीसदी तक बढ़ोतरी होगी, जिससे प्राधिकरण क्षेत्र में भूखंड पर मकान बनाना महंगा हो जाएगा। इसका आमजन पर सीधे असर पड़ेगा। जीडीए की स्वीकृत योजना में भूखंड पर मकान बनाने के लिए प्राधिकरण से ही मानचित्र स्वीकृत कराया जाता है, जिसमें फीस समेत कई मद में शुल्क लिया जाता है। अब इस वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण से नक्शा पास कराने के लिए इस शुल्क को बढ़ाया जाएगा।
घामडौज टोल पर अब अधिक शुल्क लगेगा
गुरुग्राम। सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड रोड पर बने घामडौज टोल पर मंगलवार से वाहन चालकों को अतिरिक्त टोल देना होगा। टोल की दरों में 3.84% तक की बढ़ोतरी की गई है। मंगलवार से कार और जीप से एक तरफ के 130 रुपये और आने तथा जाने का 195 रुपये टैक्स लिया जाएगा। बस, ट्रक से एक तरफ के 445 और दोनों तरफ के 665 रुपये वसूले जाएंगे।