बल्लभगढ़ से भरतपुर के लिए दो और बसें शुरू
बल्लभगढ़ से भरतपुर जाने वाले यात्रियों के लिए हरियाणा रोडवेज ने राहत भरी खबर दी है। अब दो नई बसें कामा और डीग के रास्ते भरतपुर जाएंगी। इससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। गर्मियों की छुट्टियों में...

बल्लभगढ,संवाददाता। बल्लभगढ़ से भरतपुर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भरतपुर जाने वाली दो बसों का नया रूट तय किया है। अब ये बसें वाया कामा और डीग होकर जाएंगी। इससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इससे पहले भरतपुर के लिए केवल एक बस मथुरा होते हुए जाती थी। इधर, रोडवेज प्रशासन गर्मियों की छुट्टियों में शिमला और नैनीताल के लिए एक-एक और बस चलाने की योजना बना रहा है। ------
भरतपुर रूट पर बढ़ी बसें
हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि बल्लभगढ़ से भरतपुर जाने वाली दो बसें पहले मथुरा होकर जाती थीं। लेकिन कामा और डीग की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। इसे देखते हुए दो नए परमिट लिए गए और बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। इसके अलावा नंदगांव जाने वाले यात्रियों को भी अब अधिक सुविधा मिलेगी क्योंकि यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।
सुबह के समय होगा संचालन
भरतपुर के लिए जाने वाली पहली बस वाया कामा-डीग होकर सुबह 6:30 बजे और दूसरी बस सुबह 7:30 बजे रवाना होगी। इसके अलावा, वाया मथुरा होकर जाने वाली तीसरी बस सुबह 10:30 बजे चलेगी। भरतपुर से बल्लभगढ़ वापस आने वाली बसों का समय भी निर्धारित किया गया है। पहली बस सुबह 11:00 बजे, दूसरी बस दोपहर 12:00 बजे और तीसरी बस दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी। बल्लभगढ़ से भरतपुर का किराया 182 रुपये तय किया गया है। डीग-काम होकर भरतपुर जाने वाली नई बस सेवा से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
---------------------
छुट्टियों में और बसें चलाने की योजना
महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल और शिमला के लिए एक-एक बस और चलाने की योजना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एक-एक बस दोनों रूट पर चल रही है। गर्मियों की छुट्टी शुरू होते ही इन दोनों रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। इसी कारण इन दोनों रूट पर अवश्य ही एक-एक बसें और चलाने का प्रयास है। इसके लिए जल्द ही दोनों रूट पर एक-एक बस का परमिट और लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला के लिए फिलहाल सुबह 7.30 बजे और नैनीताल के लिए सुबह 8.30 बजे बस चल रही है। इसमें यात्रियों की संख्या की कोई कमी नहीं है।
----------------
यात्रियों ने सफर को आसान बताया
विकास दलाल (एडवोकेट) : मैं महीने में एक बार नंदगांव जाता हूं, अब यह सफर और आसान हो जाएगा।
मुकेश कुमार, बल्लभगढ़ निवासी: मैं अपने परिवार के साथ डीग स्थित ससुराल जाता हूं। अब आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
सतीश कुमार: महीने में एक बार या फिर दो बार नंदगांव जाता हूं, अब बस चलने से बेहद सुविधा हो जाएगी।
आदेश विष्ठ, निवासी नैनीताल : यदि रोडवेज गर्मी की छुट्टी में एक बस और चलाएगा तो उन्हें बेहद फायदा होगा। बच्चों को घर आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।