Man Commits Suicide After Honey Trap Blackmail in Faridabad हनीट्रैप में फंसे फाइनेंसर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMan Commits Suicide After Honey Trap Blackmail in Faridabad

हनीट्रैप में फंसे फाइनेंसर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

फरीदाबाद के सेक्टर-55 निवासी 45 वर्षीय संपन्न कुमार ने हनीट्रैप से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि एक महिला ने उनसे पैसे की मांग की और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 13 March 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
हनीट्रैप में फंसे फाइनेंसर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

फरीदाबाद। हनीट्रैप से परेशान सेक्टर-55 निवासी एक व्यक्ति ट्रेन आगे कूदकर अपनी जान दे दी। उनकी पहचान 45 वर्षीय संपन्न कुमार के रूप में हुई है। वह फाइनेंस का काम करते थे। आरोप है एक महिला उनसे रुपये-पैसे की मांग करती थी और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती थी। राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले की शिकायत मृतक के भाई पवन ने दी है। वह भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि 10 मार्च को उनके छोटे भाई संपन्न कुमार से फोन पर बात हुई थी। उस दौरान वह काफी परेशान लग रहा था। पूछने पर उसने बताया था कि नीतू नाम की महिला बार-बार परेशान कर रही है और ब्लैकमेल करती है। बार बार पैसे मांगती है। पीड़ित के अनुसार उनके छोटे भाई ने महिला को काफी पैसे और जेवरात दे चुका है। फिर भी वह उसे परेशान करती है। उसने मृतक संपन्न कुमार को कई बार धमकाया भी। इससे परेशान होकर उनके छोटे भाई संपन्न कुमार ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

मंगलवार सुबह की आत्महत्या

जीआरपी बल्लभगढ़ चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब छह बजकर 35 बजे पलवल की साइड प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर एक युवक के ट्रेन के आगे कूदने की सूचना मिली थी। मौके पर उसका शव मिला। उन्होंने बताया कि मृतक के जेब से एक मोबाइल फोन मिला। उसके आधार पर मृतक की पहचान संपन्न कुमार के रूप में हुई। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक अपने घर से कार लेकर स्टेशन आया था। कार स्टेशन के बाहर खड़ी कर रखी थी। घटना के बाद परिजनों को सूचना देकर उन्हें मौके पर बुलाया गया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक आरोपी महिला के सपंर्क में कैसे आया। इसकी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।