जीडीए से नक्शा पास कराना महंगा होगा
गाजियाबाद में जीडीए से नक्शा पास कराने की फीस में इस वित्तीय वर्ष में लगभग 5% की वृद्धि की जाएगी। इससे भूखंड पर मकान बनाना महंगा हो जाएगा। अभी तक नक्शा पास कराने में 100 रुपये लगते थे, जो अब बढ़कर 105...

गाजियाबाद। जीडीए से इस वित्तीय वर्ष नक्शा पास कराना महंगा होगा। शासन के निर्देशानुसार इसमें करीब पांच फीसदी तक बढ़ोतरी होगी, जिससे प्राधिकरण क्षेत्र में भूखंड पर मकान बनाना महंगा हो जाएगा। इसका आमजन पर सीधे असर पड़ेगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की स्वीकृत योजना में भूखंड पर मकान बनाने के लिए प्राधिकरण से ही मानचित्र स्वीकृत कराया जाता है, जिसमें फीस समेत कई मद में शुल्क लिया जाता है। अब इस वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण से नक्शा पास कराने के लिए इस शुल्क को बढ़ाया जाएगा। जानकार बताते हैं कि शासन के निर्देशानुसार करीब पांच फीसदी तक शुल्क बढ़ाया जाएगा। हालांकि अभी तक इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि इस हफ्ते कार्यालय आदेश हो जाएगा, जिसके बाद बढ़ा शुल्क देना होगा। उदाहरण के लिए जैसे अभी तक नक्शा पास करवाने में 100 रुपये लगते हैं, तो अब यह बढ़कर 105 तक हो जाएंगे। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह बताते हैं कि नक्शा पास कराने में नियमानुसार शुल्क में वृद्धि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।