तीन घरों से लाखों रुपये की नगदी-जेवर चोरी किए
गाजियाबाद के नूरपुर गांव में चोरों ने एक रात में तीन घरों को निशाना बनाया, जिसमें लाखों रुपये के नगदी और जेवर चोरी हुए। पीड़ित परिवारों ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों...

गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के नूरपुर गांव में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के नगदी-जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार सुबह को सोकर उठे तो घटना का पता चला, जिसके बाद थाने में शिकायत दी गई। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। नूरपुर गांव में रहने वाले संदीप कुमार का कहना है कि 29 जनवरी की रात को वह परिवार के साथ नीचे बने कमरे में सोने चले गए थे। ऊपर के कमरे का ताला खुला हुआ था। आरोप है कि 30 जनवरी की सुबह वह ऊपर गए तो पर्स में रखे करीब 20 हजार रुपये तथा अलमारी से सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी तथा एक छल्ला गायब मिला। अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और वारदात करके फरार हो गए। संदीप कुमार का कहना है कि कुछ देर बाद पता चला कि उनके घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित जुगेंद्र तथा राजकुमार के घर में भी चोरी हुई है। चोर उन दोनों के घरों से भी लाखों रुपये के नगदी-जेवर चोरी करके ले गए। घटना के संबंध में संदीप कुमार ने मसूरी थाने में शिकायत दी। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि पुलिस टीम ने मौका-मुआयना करके घटना का जायजा लिया। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
बैग में रखे थे छह मोबाइल, चोरों ने उड़ाया
प्रेम नगर गोशाला रोड निवासी मुकेश चावला का कहना है कि 16 जनवरी को वह किसी काम से नई बस्ती जा रहे थे। रास्ते में शंभू दयाल कॉलेज के पीछे दवाई मार्केट में उनका बैग चोरी कर लिया। मुकेश चावला के मुताबिक बैग में छह मोबाइल रखे थे। काफी खोजबीन के बाद भी बैग और मोबाइलों का सुराग न लगने पर पीड़ित ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।