शहीद स्मारक के लिए प्रतीक चिन्ह तैयार के लिए आवेदन मांगे
गुरुग्राम में अम्बाला कैंट के एनएच 44 पर 22 एकड़ भूमि पर एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण हो रहा है। हरियाणा के सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग ने प्रतीक चिन्ह के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। चयनित...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। वीर जवानों की बहादुरी और शहादत को नमन करने के लिए अम्बाला कैंट के एनएच 44 पर 22 एकड़ भूमि पर एक भव्य और विशाल शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से इस शहीद स्मारक के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगों) तैयार करने के लिए इच्छुक व्यक्ति/डिजाइनर/कलाकार एवं आमजन से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जिस व्यक्ति के प्रतीक चिन्ह (लोगों) का चयन होगा। उसे विभाग की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि एक अप्रैल 2025 को सायं 5 बजे तक है। प्रतिभागी को अपनी प्रविष्टियां भेजते समय निर्धारित नियमों व शर्तों का पालन करना होगा। शहीद स्मारक के निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने बताया कि विभाग तथा संवाद सोसायटी के अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर सभी प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां एससीओ नंबर. 200-201, सेक्टर-17-सी, चंडीगढ़ कार्यालय में अंतिम तिथि एक अप्रैल 2025 को सायं 5 बजे तक भेज सकते हैं। इसके बाद कोई भी प्रविष्टि मान्य नहीं होगी। प्रविष्टि 1857 की क्रांति (भारत की आजादी की पहली लड़ाई) की थीम पर ही आधारित होगी। प्रतीक चिन्ह में ग्राफिक एलिमेंट, आइकॉन, शेप, कलर, बैकग्राउंड, फोंट ले आउट आदि रहने चाहिए। प्रतीक चिन्ह ऐसा हो जो स्मारक की पहचान को दर्शाता हो। प्रतीक चिन्ह प्रेरणादायक होना चाहिए। प्रतीक चिन्ह क्लासिक, विंटेज व मॉडर्न किसी भी प्रकार का बनाया जा सकता है। प्रतीक चिन्ह में मोनोग्राम, वर्ड मार्क्स, हिस्टोरिक मार्क्स, एबस्ट्रेक्ट मार्कस भी हो सकते हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतीक चिन्ह सिंपल, मेमोरेबल, रिलेवेंट, टाइमलेस व वर्सेटाइल हो।
कमेटी द्वारा किया जाएगा प्रतीक चिन्ह का चयन:
डॉ. कुलदीप सैनी ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के पास बिना किसी कारण अथवा स्पष्टीकरण के किसी भी प्रतिभागी की प्रविष्टि को अयोग्य और निकालने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। प्रविष्टि अथवा प्रतीक चिन्ह में कोई भी व्यावसायिक सामग्री नहीं होनी चाहिए, जो किसी भी उत्पाद या सेवा को बढ़ावा दे। बिना पूर्व सूचना के आवश्यकता पड़ने पर आयोजक के पास प्रतीक चिन्ह संबंधी पुरस्कार में परिवर्तन और नियमों/अधिनियमों में संशोधन करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। प्रतीक चिन्ह का चयन कमेटी द्वारा किया जाएगा। कमेटी का निर्णय अंतिम होगा। चयन प्रक्रिया और निर्णय से संबंधित किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। यह प्रक्रिया गोपनीय रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।