गैस पाइपलाइन रिसाव के कारण लगी, दमकल ने पाया काबू
गुरुग्राम के मानेसर में रविवार शाम गैस पाइपलाइन में रिसाव के कारण आग लग गई। राहगीरों ने आग की लपटें देखी और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस आपूर्ति वॉल्व बंद कर आग पर काबू...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर में आईएमटी चौक के पास पीर बाबा कॉलोनी के सामने रविवार शाम सात बजे गैस की पाइपलाइन में रिसाव के कारा आग लग गई। गंदे पानी के नाले में से आग की लपटें उठती देख आसपास के राहगीरों में हड़कंप मच गया। आग की लपटें काफी ऊपर तक दिखाई दी। राहगीरों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पहुंची दमकल की टीम ने गैस आपूर्ति वॉल्व को बंद करके आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है। दमकल अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि मानेसर फायर स्टेशन पर गैस पाइपलाइन में रिसाव के कारण आग लगने की सूचना मिली थी। मानेसर अग्निशमन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और एक तरफ से आग बुझाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही पाइपलाइन के एक अन्य प्वाइंट में भी आग लग गई। एचसीजी टीम मौके पर पहुंची और आपूर्ति वाल्व को सफलतापूर्वक बंद कर दिया। इसके बाद दमकल टीम ने आग बुझाई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।