Gurugram Authorities Demolish Illegal Colonies in Farrukhnagar फर्रुखनगर की पांच कॉलोनियों में बुलडोजर चला, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Authorities Demolish Illegal Colonies in Farrukhnagar

फर्रुखनगर की पांच कॉलोनियों में बुलडोजर चला

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय ने गुरुवार को अवैध रूप से फर्रुखनगर में पनप रही पांच कॉलोनियों पर बुलडोज

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 24 April 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
फर्रुखनगर की पांच कॉलोनियों में बुलडोजर चला

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय ने गुरुवार को अवैध रूप से फर्रुखनगर में पनप रहीं पांच कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। ये कॉलोनियां करीब छह एकड़ जमीन में काटी जा रही थीं। विरोध के बीच तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। फर्रुखनगर के गांव खुर्मपुर में सबसे पहले तोड़फोड़ दस्ता पहुंचा। गांव में करीब साढ़े चार एकड़ में दो कॉलोनियां काटी जा रही थीं। रोड नेटवर्क को उखाड़ दिया गया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने भूमाफियाओं और जमीन मालिकों को चेतावनी दी कि यदि इस कॉलोनी को काटा गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों से भी अपील की कि वे इस तरह विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में अपनी जिंदगी की जमापूंजी नहीं लगाएं।

इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव कारौला में पहुंच गया। इस गांव में आधा एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। सीएम विंडो पर शिकायत के बाद इस कॉलोनी में अवैध रूप से बनाई गई सड़क को उखाड़ दिया गया। तीन मकानों के निर्माण को लेकर बनाई गई डीपीसी को तोड़ा गया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव बिरहेड़ा में पहुंच गया। वहां भी आधे एकड़ में फार्म हाउस तैयार किया जा रहा था। इसे मलबे में मिलाया गया। इसके बाद अलीमुद्दीनपुर में कार्रवाई की गई। इस गांव में श्रीश्याम वाटिका के नाम से आधे एकड़ में अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे मलबे में मिला दिया। खुर्मपुर में अवैध रूप से बन रही एक फैक्टरी और किराये पर देने के लिए बनाए गए नौ कमरों पर बुलडोजर चला। लोगों के विरोध के बीच इसे मलबे में मिला दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।