धर्मकांटे से फोन छीनकर फरार हुआ झपटमार
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। फर्रूखनगर में धर्मकांटे पर एक गाड़ी का वजन करवाने के लिए आए युवक फोन छीनकर फरार हो गया। पीड़ित ने पड़ोस की दुकान से फोन कर

गुरुग्राम। फर्रूखनगर में धर्मकांटे पर एक गाड़ी का वजन करवाने के लिए आए युवक फोन छीनकर फरार हो गया। पीड़ित ने पड़ोस की दुकान से फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत पर फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तप्रदेश निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह श्री बालाजी धर्मकांटे फर्रूखनगर पर काम करता है। नौ जनवरी रात दस बजे एक गाड़ी आकर रूकी। युवक ने गाड़ी का वजन करवाने के लिए बोला गया,रात होने के कारण वजन नहीं होगा। तभी युवक ने धक्का मारा और हाथ से फोन छीनकर फरार हो गया। पड़ोस में दुकान पर जाकर पुलिस को सूचना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।