Gurugram more than 50 colonies and sectors damaged roads will be repaired in two months गुरुग्राम के लिए गुड न्यूज, 50 से अधिक कॉलोनियों व सेक्टरों की टूटी सड़कें होंगी चकाचक; निगम का यह प्लान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram more than 50 colonies and sectors damaged roads will be repaired in two months

गुरुग्राम के लिए गुड न्यूज, 50 से अधिक कॉलोनियों व सेक्टरों की टूटी सड़कें होंगी चकाचक; निगम का यह प्लान

गुरुग्राम में बीते साल मॉनसून के दौरान बारिश में टूटी शहर की सड़कों को अब संवारने का काम किया जाएगा। इसको लेकर निगम ने 50 से अधिक कॉलोनियों और सेक्टरों की टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम के लिए गुड न्यूज, 50 से अधिक कॉलोनियों व सेक्टरों की टूटी सड़कें होंगी चकाचक; निगम का यह प्लान

गुरुग्राम में बीते साल मॉनसून के दौरान बारिश में टूटी शहर की सड़कों को अब संवारने का काम किया जाएगा। इसको लेकर निगम ने 50 से अधिक कॉलोनियों और सेक्टरों की टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। निगम अधिकारियों का दावा है कि दो माह में ये सभी सड़कें दुरुस्त कर दी जाएंगी।

निगम की तरफ से करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों को संवारने की योजना तैयार की जा रही है। 5 से अधिक सेक्टरों और कॉलोनियों एस्टीमेट को मंजूरी के बाद इनकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:FNG एक्सप्रेसवे को मंजूरी, फरीदाबाद से UP जाना होगा आसान; जानिए रूट प्लान

बता दें कि बीते साल जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई थी। इसके बाद निगम अधिकारियों ने एस्टीमेट बनाने शुरू किए और कुछ के टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन इसके बाद सर्दी का मौसम शुरू हो गया। इस कारण तापमान अनूकूल नहीं होने के कारण सड़कों का कार्य शुरू नहीं हो सका। इसके बाद 4 फरवरी को निर्वाचन आयोग ने नगर निगम चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा दी।

इन सेक्टरों में इसी माह शुरू होगा काम

सेक्टर-23, सेक्टर-23ए, सेक्टर-21, सेक्टर-41, सेक्टर-42, 45, मालिबू टाउन, ग्रीनवुड सिटी, निगम में शामिल हुई कॉलोनी प्रकाशपुरी जोन, पटौदी रोड़ गांव गाड़ौली में टाइल्स, सरस्वती एंकलेव में टाइल्स, गांव धुमसपुर और नाहरपुर रूपा में आरसीसी रोड बनाया जाएगा। इन सभी को लेकर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों का दावा है कि अगले माह से इन सभी क्षेत्रों में सड़कों को संवारने का काम शुरू हो जाएगा।

इन इलाकों में हाल बुरा

सेक्टर-4-7, 5, 9, 9ए, 10, 10ए, 15, 37, 39, 40, 45, 46, 47, 55, 56, 57 सहित सहित पुराने शहर की कॉलोनियों की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। सेक्टर-82, 83, 84, 85,86 से लेकर सेक्टर-95 की आंतरिक और डिवाइडिंग रोड की परत उखड़ चुकी है। यह सड़कें जीएमडीए के अधीन आती हैं। उमंग भारद्वाज चौक से गाडौली गांव तक सड़क निर्माण अधर में होने से पूरी सड़क में गड्ढे हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे के सीपीआर से सेक्टर-86 सती चौक की तरफ सड़क मॉनसून में जलभराव होने से जर्जर हो गई है। निगम के दायरे में शहर की सिर्फ कॉलोनियों और सेक्टरों की आंतरिक सड़कें ही आती हैं। मरम्मत न होने पाने की वजह से कॉलोनियों के बाहर की सड़कों की हालत बहुत खराब है।

मनोज यादव, चीफ इंजीनियर, गुरुग्राम नगर निगम ने कहा, ''निगम के दायरे में सेक्टर और कॉलोनियों की सड़कों की सड़कों के निर्माण और मरम्मत को लेकर निगम ने काम शुरू कर दिया है। दो महीने में सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा।''