IIMCAA Awards 2024 Winners Announced Anup Pandey bags Journalist of the Year Award इमका अवार्ड्स 2024 के विजेताओं का ऐलान, अनूप पांडेय ने जीता जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsIIMCAA Awards 2024 Winners Announced Anup Pandey bags Journalist of the Year Award

इमका अवार्ड्स 2024 के विजेताओं का ऐलान, अनूप पांडेय ने जीता जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार

  • आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के 8वें इमका अवार्ड के विजेताओं का ऐलान हो गया है। दिल्ली में एक समारोह में रविवार की रात विजेताओं को सम्मानित किया गया। अनूप पांडेय को जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 09:03 PM
share Share
Follow Us on
इमका अवार्ड्स 2024 के विजेताओं का ऐलान, अनूप पांडेय ने जीता जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार

आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन ने रविवार को इमका अवार्ड्स 2024 के विजेताओं के नाम का ऐलान और सम्मान किया। दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में अनूप पांडेय को जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला जिसके तहत उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा डेढ़ लाख रुपए की नकद ईनाम राशि भी दी गई। कृषि पत्रकारिता का अवार्ड शगुन कपिल को मिला जिन्हें एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला। बाकी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा 50-50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।

पब्लिशिंग रिपोर्टिंग कैटेगरी में रजत मिश्रा, ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में अभिनव गोयल, प्रोड्यूसर में सुरभि सिंह, भारतीय भाषाओं की पब्लिशिंग रिपोर्टिंग में मोहम्मद साबिथ यू एम, भारतीय भाषाओं की ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में सतरूपा सामांतरे, विज्ञापन में सारांश जैन, पीआर में शिल्पी सिंह, एड एजेंसी में ओफैक्टर और पीआर एजेंसी में काइजन को विजेता का पुरस्कार मिला।

'इमका मीट' में 23 विजेताओं को कनेक्शन्स अवार्ड, विवेक अग्निहोत्री और सुमिता यादव को एलुमनी ऑफ द ईयर

इनके अलावा बहुत बारीक अंतर से विजेता बनने से चूके आवेदकों को जूरी स्पेशल मेंशन अवार्ड के तहत प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। जूरी स्पेशल अवार्ड की जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर कैटेगरी में अभिषेक अंगद, ऋत्विका मित्रा, आशुतोष मिश्रा, मनीष मिश्रा और निधि तिवारी, कृषि पत्रकारिता में दिवाश गहटराज, ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में परिमल कुमार और विष्णुकांत तिवारी, प्रोड्यूसर में रोहन कथपालिया, पीआर में सुप्रिया सुंद्रियाल और निखिल स्वामी को पुरस्कार मिला।

IIMC कनेक्शन्स मीट में इफको इमका अवार्ड्स के विजेताओं का ऐलान, ये रही लिस्ट

समारोह में पीआईबी के पूर्व प्रमुख महानिदेशक कुलदीप सिंह धतवालिया, एडीजी राज कुमार, दिल्ली सरकार के विशेष आयुक्त सुशील सिंह, भारत अमेरिका व्यापार परिषद के एमडी राहुल शर्मा, पत्रकार प्रो. गोविंद सिंह, नीलेश मिसरा, रुपा झा, अपर्णा द्विवेदी, लोला नायर, ज्ञानेश्वर, नितिन प्रधान, राजेश प्रियदर्शी, प्रभाष झा, आलोक कुमार, प्रियदर्शन, अनुपम श्रीवास्तव, सुमित अवस्थी, मनोज मलयानिल, प्रमोद चौहान, मिहिर रंजन, प्रसाद सान्याल, मनोज रूरकीवाल, हरवीर सिंह, एसपी सिंह, शिशिर सिन्हा, ओमप्रकाश, पीआर विशेषज्ञ समीर कपूर, हर्षेंद्र वर्धन, मार्केटिंग विशेषज्ञ श्रुति जैन, कल्याण रंजन, रोहित दुबे, सोनिया सरीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इनमें ज्यादातर विजेता चुनने वाली जूरी का हिस्सा थे।

IIMC एलुम्नाई मीट में लगा मीडिया दिग्गजों का जमावड़ा, कई पूर्व छात्रों को किया गया इफको ईमका अवॉर्ड 2020 से सम्मानित

समरोह की अध्यक्षता इमका अध्यक्ष सिमरत गुलाटी ने की जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष गायत्री श्रीवास्तव ने किया। अवार्ड के ऑडिटर उन्नी राजन शंकर, संयोजक विनीत हांडा, समन्वयिका पूजा मिश्रा और महासचिव दीक्षा सक्सेना ने समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया।