शिक्षा बिक रही,सत्ता दलाली में लिप्त;दिल्ली में स्कूलों की फीस वाले मुद्दे पर सिसोदिया
- आज दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी रेखा सरकार पर अटैक किया। उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों का भविष्य नहीं,चंदा देने वालों को बचा रही है।

दिल्ली में इस समय स्कूलों की पीस का मुद्दा गरमाया हुआ है। पैरेंट्स रोज स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी को लेकर नाराज हैं। आज कई बच्चों के मता-पिता हाथों में तख्ती लिए शिक्षा विभाग के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी रेखा सरकार पर हमलावर है। आज दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी रेखा सरकार पर अटैक किया। उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों का भविष्य नहीं,चंदा देने वालों को बचा रही है।
दिल्ली के स्कूलों की फीस के मुद्दे पर हमला करते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा कि दिल्ली में मां-बाप के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना अब एक दुःस्वप्न बन चुका है। फीस की लूट चरम पर है, और बीजेपी सरकार बेशर्मी से शिक्षा माफिया की ढाल बनकर खड़ी है।माता-पिता सड़कों पर हैं और सरकार कॉरपोरेट स्कूलों की गोद में बैठी है। ये सरकार बच्चों के भविष्य को नहीं,चंदा देने वालों को बचा रही है। शिक्षा बिक रही हैऔर सत्ता दलाली में लिप्त है।
इससे पहले प्राइवेट स्कूलों में बढ़ी हुई फीस के खिलाफ शिक्षा विभाग के बाहर मिलने पहुंचे थे। सबने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। इसका वीडियो पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इसके अलावा कल यानी मंगलवार को रेखा गुप्ता ने एक नामी स्कूल Queen Marry के खिलाफ फीस मनमानी को लेकर ऐक्शन लेने की बात भी कही थी। हालांकि आज आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो डाला जिसमें पैरेंट्स का कहना है कि कोई ऐक्शन नहीं हुआ है। आप ने लिखा कि क्वीन मैरी स्कूल में कल CM रेखा गुप्ता ने कहा था कि स्कूल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहां बच्चियों को 2 दिन से कैद कर रखा था। अब आज वहां बच्चियों को स्कूल के अंदर जाने तक नहीं दिया जा रहा है। स्कूलों को मुख्यमंत्री और सरकार तक का डर नहीं है तो क्या ही हो सकता है?