खतरनाक आरोपी के साथ क्रिश्चियन जेम्स को जेल में क्यों रखा गया- कोर्ट
- जेल अधिकारियों से 29 अप्रैल तक मांगी स्थिति रिपोर्ट नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।

- जेल अधिकारियों से 29 अप्रैल तक मांगी स्थिति रिपोर्ट नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने बुधवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों को अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को जेल में खतरनाक आरोपी के साथ रखने के लिए फटकार लगाई है। विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल की अदालत ने इस मुद्दे पर जेल अधिकारियों से 29 अप्रैल तक स्थिति रिपोर्ट मांगी।
अदालत ने जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर यह बताने का निर्देश दिया कि ऐसे खतरनाक आरोपी व्यक्ति (शाहनवाज) को जेम्स के साथ कैसे रखा गया। अदालत ने कहा कि शहनवाज के खिलाफ जेल में उसके आचरण के लिए 41 शिकायतें हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 18 फरवरी को ट्रायल कोर्ट की शर्तों के अधीन सीबीआई मामले में जेम्स को जमानत दे दी थी। चार मार्च को दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसे ईडी मामले में राहत दी और कहा कि उस पर आवश्यक जमानत शर्तें लगाई जाएं। हालांकि, ब्रिटिश नागरिक जेम्स ने सात मार्च को सुरक्षा जोखिमों के कारण जमानत पर बाहर जाने के बजाय अपनी सजा पूरी करने और भारत छोड़ने की पेशकश की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।