DDA to Build Two Multi-Purpose Sports Complexes in Narela and Rohini Delhi बहु उद्देश्यीय दो खेल परिसर का डीडीए निर्माण करेगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDDA to Build Two Multi-Purpose Sports Complexes in Narela and Rohini Delhi

बहु उद्देश्यीय दो खेल परिसर का डीडीए निर्माण करेगा

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) नरेला और रोहिणी सेक्टर-34 में 49 एकड़ और 54 एकड़ क्षेत्र में दो बहु उद्देशीय खेल परिसर का निर्माण करेगा। इसमें ओलंपिक स्तर के खेलों का आयोजन संभव होगा। दोनों परिसरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
बहु उद्देश्यीय दो खेल परिसर का डीडीए निर्माण करेगा

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) नरेला और रोहिणी सेक्टर-34 में दो बहु उद्देशीय खेल परिसर का निर्माण करेगा। यह परिसर 49 एकड़ से अधिक (20 हेक्टेयर) के क्षेत्र में बनकर तैयार होंगे। इसमें ओलंपिक स्तर के समारोह के आयोजन किए जा सकेंगे। नरेला सब सिटी में मेट्रो विहार फेज-1 के पीछे होलंबी गांव के पास खेल परिसर बनेगा। परिसर में होटल, फिटनेस केंद्र, खेल अकादमी भी बनेगी। विभिन्न खेलों के पेशेवर और नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी प्रदान होगा। इसके अतिरिक्त रोहिणी सेक्टर-34 में 54 एकड़ से अधिक (22.2 हेक्टेयर) क्षेत्र में खेल परिसर का निर्माण होगा। यहां पर बहु-उद्देशीय एकीकृत स्टेडियम व खेल परिसर बनेगा।

डीडीए के अधिकारियों के अनुसार, दोनों खेल परिसर के निर्माण के बाद उत्तर पश्चिमी दिल्ली के निवासियों और खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा। यहां पर बड़े स्तर के विभिन्न खेलों के कार्यक्रम का आयोजन करने में सहयोग मिलेगा। बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, टेनिस समेत विभिन्न खेलों के कोर्ट भी इन खेल परिसर में तैयार किए जाएंगे। दोनों खेल परिसर के निर्माण के लिए एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। दोनों खेल परिसर को एक से डेढ़ वर्ष में बनाने की योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।