आरएमएल में एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ेंगी, 666 बिस्तर जुड़ेंगे
राम मनोहर लोहिया अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है। अस्पताल में एमबीबीएस सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 250 की जाएगी। 666 नए बिस्तरों के साथ बिस्तरों की कुल संख्या 2198 होगी। नया सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक,...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है। इस योजना के तहत अस्पताल में एमबीबीएस सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 250 की जाएगी, जिससे अधिक छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, अस्पताल में 666 नए बिस्तर जोड़े जाएंगे, जिससे बिस्तरों की कुल संख्या 1532 से बढ़कर 2198 हो जाएगी। आरएमएल अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण पूरा हो गया है। जून तक इस ब्लॉक से शुरू होने की उम्मीद है। 550 बिस्तरों वाले इस नए ब्लॉक में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों और विशेषज्ञ विभागों को जोड़ा जाएगा, जिससे जटिल बीमारियों का उन्नत और सुलभ इलाज उपलब्ध हो सकेगा।
ब्लॉक में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी और ऑन्कोलॉजी जैसे विशेषज्ञ विभाग होंगे। इनमें हृदय, मस्तिष्क, गुर्दे, पाचन तंत्र, हार्मोन संबंधी बीमारियों और कैंसर के इलाज की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
नवीन चिकित्सा उपकरणों से ब्लॉक लैस होगा
इस ब्लॉक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एंडोस्कोपी मशीन, मल्टी-स्लाइस सीटी स्कैनर, एमआरआई मशीन, लेजर तकनीक से लैस ऑपरेशन थिएटर, मॉड्यूलर आईसीयू और एचडीयू बेड्स की व्यवस्था की जा रही है।
ये विशेष सुविधाएं
- रोबोटिक सर्जरी यूनिट, जिससे सर्जरी अधिक सटीक और सुरक्षित होगी
- 43 बिस्तरों का प्राइवेट वार्ड
- कैंसर के मरीजों के लिए रेडियोथेरेपी की सुविधा
- ट्रांसप्लांट यूनिट,जहां गुर्दा प्रत्यारोपण जैसी जटिल सर्जरी की जा सकेगी
- आधुनिक लैब्स और डायग्नोस्टिक सेंटर, जिससे बीमारियों की सटीक जांच संभव होगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।