Harmanpreet Kaur Fined 10 Match Fee for Disputing Umpire s Decision in WPL Match खेल : हरमनप्रीत पर मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHarmanpreet Kaur Fined 10 Match Fee for Disputing Umpire s Decision in WPL Match

खेल : हरमनप्रीत पर मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना

हरमनप्रीत कौर पर महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना 19वें ओवर में हुई, जब हरमनप्रीत ने अंपायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 March 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
खेल : हरमनप्रीत पर मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना

लखनऊ, एजेंसी। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत पर यूपी वॉरियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना यूपी की पारी के 19वें ओवर की है जब अंपायर अजितेष अर्गल ने हरमनप्रीत से कहा कि धीमी ओवरगति के कारण आखिरी ओवर में सिर्फ तीन फील्डर सर्कल के बाहर रह सकते हैं। इससे खफा हरमनप्रीत ने अंपायर से संक्षिप्त बहस की। उनके साथ एमेलिया केर भी इसमें जुड़ गई। डब्ल्यूपीएल ने कहा, हरमनप्रीत कौर ने धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है। यह मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संदर्भ में है। लेवल एक के अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।

हरमनप्रीत का यूपी की सोफी एक्सेलेटन से भी विवाद हो गया था जब दूसरे छोर पर खड़ी इंग्लैंड की क्रिकेटर कुछ समझाने के लिए अंपायर की तरफ बढ़ीं। हरमनप्रीत ने उसे इस बातचीत से अलग रहने का इशारा किया। विवाद बढ़ता देख स्क्वेयर लेग अंपायर एन जनानी और यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा भी आगे आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।