Harmanpreet Mandhana and Deepti Retain Top Grade in BCCI Central Contracts खेल : क्रिकेट - हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति शीर्ष श्रेणी में बरकरार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHarmanpreet Mandhana and Deepti Retain Top Grade in BCCI Central Contracts

खेल : क्रिकेट - हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति शीर्ष श्रेणी में बरकरार

हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति शीर्ष श्रेणी में बरकरार केंद्रीय अनुबंध नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति शीर्ष श्रेणी में बरकरार

हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति शीर्ष श्रेणी में बरकरार केंद्रीय अनुबंध

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना और हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को ग्रेड ए में बरकरार रखा गया है, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध की सर्वोच्च श्रेणी है। बोर्ड ने 16 अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची सोमवार को जारी की।

तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर ऋचा घोष और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी ग्रेड बी में बनाए रखा गया है। लेकिन पिछले साल ग्रेड बी में शामिल बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड अपना अनुबंध बरकरार नहीं रख पाईं।

युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल, तेज गेंदबाज टिटास साधु और अरुंधति रेड्डी, ऑलराउंडर अमनजोत कौर और विकेटकीपर उमा छेत्री को पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है। उन्हें यास्तिका भाटिया, राधा यादव, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के साथ ग्रेड सी में शामिल किया गया है।

हरलीन को नहीं मिली जगह : जिन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिल पाई उनमें मेघना सिंह, देविका वैद्य, सब्बीनेनी मेघना, अंजलि सरवानी और हरलीन देयोल शामिल हैं। केंद्रीय अनुबंध में ए श्रेणी में शामिल महिला क्रिकेटर को सालाना 50 लाख, बी श्रेणी की क्रिकेटर को 30 लाख और सी श्रेणी की क्रिकेटर को 10 लाख रुपए मिलते हैं।

अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची :

ग्रेड ए : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा

ग्रेड बी : रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा

ग्रेड सी : यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, टिटास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।