अंगड़िया कारोबारी से 80 लाख रुपये की लूट में दो गिरफ्तार
इजरायली फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम में फोटो डालकर आरोपियों की पहचान की, 500 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस

- 500 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस - इजरायली फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम में फोटो डालकर आरोपियों की पहचान की
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। चांदनी चौक के हवेली हैदर कुली में सोमवार शाम हुई करीब 80 लाख रुपये की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी रकम बरामद कर ली है।
पुलिस टीम चांदनी चौक, लाल किला, जामा मस्जिद, दरियागंज और लाहौरी गेट के करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची। टीम ने फुटेज में दिख रहे आरोपियों की फोटो इजरायली फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम में अपलोड करके आरोपी की पहचान की। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों में 21 वर्षीय मोहम्मद अली और 19 वर्षीय समीर शामिल है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद अली के पास से लूट की रकम, हथियार और अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है। इलाके के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि अजामल भाई गणेश 17 मार्च की शाम कूचा घासीराम से कंपनी की 80 लाख रुपये की पेमेंट बैग में लेकर निकला था। जब वह हवेली हैदर कुली में पहुंचा तो एक बदमाश फायरिंग कर अजामल भाई से उसका बैग लूटकर फरार हो गया था। वारदात की सूचना मिलने के बाद लाहौरी गेट, कोतवाली थाने की पुलिस और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। टीमों ने घटनास्थल से लेकर चांदनी चौक, लाल किला, जामा मस्जिद, दरियागंज और लाहौरी गेट तक करीब 500 कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान पता चला कि आरोपी कूचा घासीराम से ही अजामल का पीछा कर रहा था। आरोपी एक अन्य युवक के इशारे पर काम कर रहा था।
ऐसे हुई आरोपी की पहचान
वारदात के बाद मुख्य आरोपी लालकिला, दरियागंज होते हुए फरार हो गया, जबकि उसका साथी अलग दिशा में भागा। इसके बाद अलग-अलग टीमों ने करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस दौरान एक आरोपी की पहचान कर उसका फोटो फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (चेहरा पहचान प्रणाली) में डाला तो पुराने रिकॉर्ड से उसकी पहचान मोहम्मद अली के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे दरियागंज इलाके से दबोच लिया। बाद में उसके सहयोगी समीर को भी गिरफ्तार कर रकम बरामद कर ली गई। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी मोहम्मद अली वर्ष-2023 में चांदनी चौक में इस तरह के एक अन्य मामले में शामिल रह चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।