Proposed Changes to WTC Points System Ahead of ICC Decision खेल : क्रिकेट - डब्ल्यूटीसी अंक प्रणाली में हो सकता है बदलाव, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsProposed Changes to WTC Points System Ahead of ICC Decision

खेल : क्रिकेट - डब्ल्यूटीसी अंक प्रणाली में हो सकता है बदलाव

डब्ल्यूटीसी अंक प्रणाली में हो सकता है बदलाव प्रस्ताव कोलकाता, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - डब्ल्यूटीसी अंक प्रणाली में हो सकता है बदलाव

डब्ल्यूटीसी अंक प्रणाली में हो सकता है बदलाव प्रस्ताव

कोलकाता, एजेंसी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने पुष्टि की है कि सौरव गांगुली की अगुआई वाली क्रिकेट समिति अगले महीने 2025-27 चक्र के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के प्रस्तावित पुनर्गठन पर अंतिम फैसला लेगी। आईपीएल के उद्घाटन के लिए यहां पहुंचे शाह ने शनिवार को कहा, कुछ प्रस्ताव आए हैं, लेकिन मुझे उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। क्रिकेट समिति निर्णय लेगी।

गांगुली कर रहे नेतृत्व : इस 16 सदस्यीय समिति का नेतृत्व पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कर रहे हैं। इसमें पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, डेनियल विटोरी, महेला जयवर्धने और शॉन पोलाक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। आईसीसी कथित तौर पर दो पूर्ण चक्रों पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद डब्ल्यूटीसी अंक प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव पर विचार कर रहा है।

प्रस्तावों में बड़े अंतर से जीत और विदेशी सरजमीं पर जीत के लिए बोनस अंक प्रणाली शामिल है। आईसीसी बोर्ड अपनी अप्रैल की बैठक में इन संशोधनों पर विचार-विमर्श करेगा।

प्रणाली की आलोचना : मौजूदा प्रणाली के तहत, टीमें जीत के लिए 12 अंक (चाहे जीत का अंतर कुछ भी हो), टाई के लिए छह अंक और ड्रॉ के लिए चार अंक अर्जित करती हैं। आलोचकों का तर्क है कि यह प्रारूप प्रभावशाली प्रदर्शन को पर्याप्त रूप से पुरस्कृत नहीं करता है। संशोधित प्रणाली में जीत के अंतर और विरोधियों की ताकत को ध्यान में रखने की उम्मीद है। आईसीसी टीमों को बड़ी जीत के लिए अतिरिक्त अंक देने की संभावना तलाश रहा है।

साथ ही दो-स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर बहस के फिर जोर पकड़ने की उम्मीद है।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसका समर्थन कर रहा है। प्रणाली के समर्थकों का तर्क है कि इससे प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ेगा लेकिन इसमें निचली रैंक वाली टीमों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के अवसर सीमित हो सकते हैं।

मौजूदा चक्र के डब्ल्यूटीसी फाइनल में 11 जून को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।