Noida houses flats will become more expensive from today see new rates नोएडा में आज से मकान और फ्लैट खरीदना होगा महंगा, देखें कितने बढ़े रेट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida houses flats will become more expensive from today see new rates

नोएडा में आज से मकान और फ्लैट खरीदना होगा महंगा, देखें कितने बढ़े रेट

नोएडा प्राधिकरण से आवंटित मकान और फ्लैट खरीदना मंगलवार से महंगा हो जाएगा। यहां नई आवंटन दरें लागू होने से आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग की संपत्ति छह प्रतिशत महंगी हो जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा में आज से मकान और फ्लैट खरीदना होगा महंगा, देखें कितने बढ़े रेट

नोएडा प्राधिकरण से आवंटित मकान और फ्लैट खरीदना मंगलवार से महंगा हो जाएगा। यहां नई आवंटन दरें लागू होने से आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग की संपत्ति छह प्रतिशत महंगी हो जाएगी।

प्राधिकरण ने आवंटन दरें बढ़ाने का फैसला 28 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में लिया था। व्यावसायिक संपत्ति की दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले एक-डेढ़ महीने में आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत, ग्रुप हाउसिंग संपत्ति से जुड़ी कुछ योजनाएं लाने की तैयारी है। अब जो भी योजना आएगी, उसका नई दरों से आवंटन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:किसानों की होगी बल्ले-बल्ले! ग्रेनो टू अलीगढ़ तक 41 गांवों में जमीन खरीदेगा यीडा

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि आवासीय भूखंड की श्रेणी ए प्लस की आवंटन दरों में इजाफा नहीं किया गया था। ए से ई श्रेणी के सेक्टरों की आवंटन दरों में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। आवंटन दरें बढ़ने का असर प्राधिकरण में हस्तांतरण होने वाली संपत्ति के शुल्क पर भी पड़ेगा। खास बात यह है कि करीब दो महीने पहले जिले के तीनों प्राधिकरण की यूनिफाइड पॉलिसी को लागू किया गया था। उस समस संपत्तियों के हस्तांतरण शुल्क में भी काफी बढ़ोतरी हो गई थी। औद्योगिक और संस्थागत संपत्ति के हस्तांतरण शुल्क 10 प्रतिशत तक कर दिए गए थे। पहले चार प्रतिशत थे।

ग्रुप हाउसिंग की दरों में बढ़ोतरी

ग्रुप हाउसिंग की दरों में भी इजाफा किया गया है। इसकी श्रेणी ए की आवंटन दरें 183040 से बढ़कर अब 194030 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई हैं। श्रेणी बी की दरें 122040 से बढ़ाकर 129370 रुपये प्रति वर्गमीटर की गई हैं। वहीं, श्रेणी सी में 109840 से बढ़ाकर 116430 रुपये प्रति वर्गमीटर, श्रेणी डी की आवंटन दरें 97650 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 103510 रुपये प्रति वर्गमीटर और श्रेणी ई में 69170 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 73320 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है।

आवासीय भूखंडों की आवंटन दरें

श्रेणी पुरानी दरें नई दरें
ए प्लस175000175000
125340132860
बी8737092620
सी6362067440
डी5318056370
4811051000

नोट-ये दरें रुपये प्रति वर्ग मीटर में हैं