रंजिश के चलते युवक पर हमला
रबूपुरा में पुरानी रंजिश के चलते तीन व्यक्तियों ने जीशान नामक युवक पर हमला किया। आरोपियों ने उसे लोहे की रॉड और लाठी से बुरी तरह पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। जीशान को अस्पताल में भर्ती कराया गया...

रबूपुरा। रंजिश के चलते तीन व्यक्तियों ने मिलकर एक युवक के ऊपर हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित को लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक तिरथली गांव निवासी जीशान को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही शाहरुख, कासिब आदि ने सरकारी गोदाम के पास जबरन रस्ते में रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने जीशान को तमंचा से धमकाते हुए उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। युवक ने जब उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके ऊपर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लोगों को अपनी तरफ आता देख सभी आरोपी धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।