Rekha Gupta wants to become like amit shah calls him daring personality said pm modi saint अमित शाह की तरह क्यों बनना चाहती हैं रेखा गुप्ता? तारीफ में कही दी बड़ी बात, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rekha Gupta wants to become like amit shah calls him daring personality said pm modi saint

अमित शाह की तरह क्यों बनना चाहती हैं रेखा गुप्ता? तारीफ में कही दी बड़ी बात

  • पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रेखा गुप्ता ने कहा कि अमित शाह में कठिन फैसले लेने और रास्ते में चाहे कितनी भी बाधाएं आएं,उन्हें अंत तक पूरा करने की क्षमता है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, पीटीआईThu, 10 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
अमित शाह की तरह क्यों बनना चाहती हैं रेखा गुप्ता? तारीफ में कही दी बड़ी बात

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को डेयरिंग पर्सनैलिटी की संज्ञा दी। रेखा गुप्ता ने कहा कि वह अमित शाह की तरह बनना चाहती हैं। वह उनके दूसरे आदर्श हैं। उन्होंने पीएम मोदी को संत बताया। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रेखा गुप्ता ने कहा कि अमित शाह में कठिन फैसले लेने और रास्ते में चाहे कितनी भी बाधाएं आएं,उन्हें अंत तक पूरा करने की क्षमता है।

रेखा गुप्ता ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि अमित शाह ने देश के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं और कभी भी डगमगाए नहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उनकी तरह बनना चाहेंगी,तो गुप्ता ने जवाब दिया,"मैं अमित शाह जी की तरह बनना चाहूंगी। उनमें फैसले लेने की क्षमता है और वे वही करते हैं जो वे कहते हैं।" गुप्ता ने कहा कि उनका मानना है कि भाजपा प्रतिभा और समर्पण से भरी हुई है।

अमित साह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को रेखा गुप्ता ने संत बताया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि वे उन्हें एक संत मानती हैं। कुछ संत खुद को भगवान की सेवा में समर्पित करते हैं। वे देश की सेवा को अपनी पूजा का रूप मानते हैं। हमारी पार्टी में कई अन्य लोग हैं जिन्होंने अपने-अपने तरीके से देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। नितिन गडकरी उनमें से एक हैं और अमित शाह भी उनमें से हैं।