stab former wife then set her on fire in patparganj commit suicide by jumping from 23rd floor दिल्ली में पूर्व पत्नी को चाकू से गोदा, फिर लगाई आग; एक दिन बाद 23वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़stab former wife then set her on fire in patparganj commit suicide by jumping from 23rd floor

दिल्ली में पूर्व पत्नी को चाकू से गोदा, फिर लगाई आग; एक दिन बाद 23वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र के पटपडगंज गांव में महिला को चाकू से गोदने के बाद आग लगाने के मामले में एक नया मोड़ आया है। आरोपी पूर्व पति ने गुरुवार को नोएडा सेक्टर 90 स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में पूर्व पत्नी को चाकू से गोदा, फिर लगाई आग; एक दिन बाद 23वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र के पटपडगंज गांव में महिला को चाकू से गोदने के बाद आग लगाने के मामले में एक नया मोड़ आया है। आरोपी पूर्व पति ने गुरुवार को नोएडा सेक्टर 90 स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान मालवीय नगर निवासी 42 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 27 वर्षीय प्रियंका की हत्या के बाद पांडव नगर पुलिस ने महिला के पति अरुण के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी संदीप की तलाश शुरू की थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी संदीप ने नोएडा में एक निर्माणाधीन इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो संदीप का शव निर्माणाधीन इमारत के पास खून से लथपथ हालत में पड़ा था।

जांच में सामने आया कि कुछ समय पहले पीड़िता प्रियंका की ओर से उसकी बेटी से छेड़छाड़ को लेकर संदीप के खिलाफ पॉक्सो की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। महिला के पति अरुण ने पुलिस को बताया कि केस दर्ज कराने के बाद प्रियंका को संदीप बार-बार धमकी दे रहा था। उसने प्रियंका को धमकी दी थी कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

हत्या और आत्महत्या के वीडियो देख रहा था आरोपी

महिला की हत्या की साजिश आरोपी पिछले कई दिनों से रच रहा था। इसका खुलासा तब हुआ जब आरोपी संदीप की खुदकुशी के बाद पुलिस उसके घर पहुंची। वहां आरोपी के लैपटॉप की जांच करने पर उसमें हत्या व आत्महत्या को लेकर कुछ वीडियो के अलावा आरोपी की ब्राउजिंग हिस्ट्री मिली। उससे पता चला कि महिला को चाकू से गोदने, फिर उसे जलाकर सुबूत मिटाने और फिर आत्महत्या करना कोई गुस्से में अचानक से उठाया गया कदम नहीं था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका प्रियंका द्वारा उसे छोड़ने व उसके खिलाफ पॉक्सो का केस करने के बाद से आरोपी नौकरी न मिलने से परेशान था। अंत में इस सब से परेशान होकर उसने आत्महत्या के बारे में सोचा। फिर उसे लगा कि अपनी जीवनलीला समाप्त करने से पहले उसे प्रियंका को भी उसके किए की सजा देनी चाहिए। संदीप के लैपटॉप में करीब 17 ऐसे वीडियो पाए गए हैं जिनमें आत्महत्या व हत्या के तरीकों के बारे में बताया गया था।

फुटेज में घर से बाहर निकलता दिखा आरोपी

पुलिस ने सीसीटीवी और एएनपीआर कैमरों की फुटेज की गहन जांच की। इसके अलावा मृतका प्रियंका और आरोपी संदीप के सीडीआर भी निकाली। फुटेज में आरोपी घर में प्रवेश करता और बाहर निकलता दिखाई दिया। इसके कुछ ही समय बाद नोएडा सेक्टर 90 स्थित एक निर्माणाधीन इमारत से छलांग लगाने की पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।