Four gold bars worth nearly 2 crore rupees recovered from toilet of aircraft at Delhi Airport दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टॉयलेट में मिला 2 करोड़ का सोना, कस्टम अधिकारी भी हैरान; पड़ताल जारी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Four gold bars worth nearly 2 crore rupees recovered from toilet of aircraft at Delhi Airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टॉयलेट में मिला 2 करोड़ का सोना, कस्टम अधिकारी भी हैरान; पड़ताल जारी

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर फ्लाइट के टॉयलेट से लगभग 2 करोड़ का सोना बरामद किया गया है। कस्टम अधिकारियों ने सोने को जब्त कर लिया है। अबतक गोल्ड स्मगलिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है।

Abhishek Mishra एएनआई, नई दिल्लीSun, 5 March 2023 12:48 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टॉयलेट में मिला 2 करोड़ का सोना, कस्टम अधिकारी भी हैरान; पड़ताल जारी

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर प्लेन के टॉयलेट से तकरीबन 2 करोड़ मूल्य का सोना बरामद किया गया है। एयरपोर्ट ऑफर कस्टम अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। एक कस्टम अधिकारी ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट के शौचालय में सोने के 4 बिस्कुट बरामद हुए हैं जिनकी कीमत तकरीबन 2 करोड़ आंकी जा रही है। बरामद सोने को सील करके रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि विमान इंटरनेशनल रूट पर चलता है। विदेश यात्रा से लौटने के बाद फ्लाइट ने घरेलू उड़ान भी भरी थी। जिसके बाद आज सुबह तकरीबन 10 बजे विमान IGI टर्मिनल-2 पर पहुंचा था। टॉयलेट की सफाई के दौरान बंद पैकेट में कुछ चिपका हुआ दिखा दिया। जिसके बाद स्टाफ ने कस्टम डिपार्टमेंट को जानकारी दी। 

कस्टम अधिकारियों ने वाशरूम में लगे सिंक के नीचे टेप से चिपका हुआ एक ग्रे पाउच बरामद किया। ग्रे पाउच में चार आयताकार गोल्ड बार्स( सोने के बड़े आकार के बिस्कुट) थे। जिनका कुल वजन लगभग 3969 ग्राम था।

जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सोने के 4 आयताकार बार का कुल मूल्य 1 करोड़ 95 लाख है। बरामद सोने को इसकी पैकिंग सामग्री के साथ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है। कस्टम टीम आगे की जांच कर रही है।