tikait brothers should go to pakistan says parvesh verma टिकैत भाइयों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए; क्यों इस कदर भड़क पड़े प्रवेश वर्मा; क्या कह दिया ऐसा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़tikait brothers should go to pakistan says parvesh verma

टिकैत भाइयों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए; क्यों इस कदर भड़क पड़े प्रवेश वर्मा; क्या कह दिया ऐसा

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने किसान नेता नरेश और उनके भाई राकेश टिकैत पर जोरदार प्रहार करते हुए उन्हें पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
टिकैत भाइयों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए; क्यों इस कदर भड़क पड़े प्रवेश वर्मा; क्या कह दिया ऐसा

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने किसान नेता नरेश और उनके भाई राकेश टिकैत पर जोरदार प्रहार करते हुए उन्हें पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी है। जल सिंधु समझौते पर रोक के भारत सरकार के फैसले को गलत बताने पर वर्मा ने टिकैत भाइयों को पाकिस्तान का हमदर्द बताया है। उन्होंने कहा कि कोई सच्चा किसान इस तरह का बयान नहीं दे सकता है।

प्रवेश ने यह प्रतिक्रिया नरेश टिकैट के उस बयान को लेकर दिया है जिसमें उन्होंने सिंधु जल समझौते पर रोक के फैसले को गलत बताया है। नरेश टिकैत एक वायरल वीडियों में कहते सुनाई दे रहे हैं कि, 'यह गलत निर्णय है। जो समझौता है वह लागू रहना चाहिए। हम उसके पक्ष में नहीं हैं। हम किसान हैं, किसान तो कहीं का भी हो, पानी चलते रहना चाहिए। पानी के बिना तो सब बेकार हो जाएगा।'

प्रवेश वर्मा ने एक्स पर लिखा, 'पूरा देश उन परिवारों के साथ खड़ा है जिन्होंने आतंकी हमलों में अपने अपनों को खोया है। लेकिन नरेश टिकैत जैसे लोग देशभक्ति और किसानों के नाम पर झूठी राजनीति कर, आतंकियों का साथ देने वाले पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। अगर टिकैत भाइयों को पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी है तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए। जो थोड़े बहुत किसान उनके समर्थन में खड़े हैं, उन्हें भी सोचना चाहिए कि कहीं वे अनजाने में देशविरोधी मानसिकता का समर्थन तो नहीं कर रहे।'

विवाद के बाद बोले नरेश टिकैत- सरकार करे सख्त कार्रवाई

विवाद के बीच नरेश टिकैत ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हम पूर्ण रूप से आतंकवाद के खिलाफ हैं पूरा देश इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की आशा लगा रहा है। हम अपना इतिहास खराब नहीं करना चाहते। हम पहले से आतंकवाद के खिलाफ हैं और आगे भी रहेंगे। सरकार के पास में सभी संसाधन मौजूद हैं उनके विरुद्ध ऐसी कार्रवाई करें जिससे देश का हर नागरिक गर्व महसूस करें।’

राकेश टिकैत का भी वीडियो वायरल
पहलगाम हमले को लेकर राकेश टिकैत का बयान भी वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा है कि हमारे गांव में कत्ल होता है तो पुलिस सबसे पहले उन लोगों को पकड़ती है, जिन्हें कत्ल से फायदा होता है। देश को यह बात समझ में नहीं आई है। जो घटना घटी है उससे लाभ किसको हो रहा है। कहां ढूंढते रहोगे, चोर तो आपके बीच ही है। इस घटना से किसको लाभ हो रहा है किसको नुकसान होगा।