आधे घंटे खड़ी रही एंबुलेंस…भाजपा विधायक ने बताया सड़कों पर नमाज को लेकर क्यों लिखा पुलिस कमिश्नर को पत्र
- करनैल सिंह ने बताया कि कैसे नमाज पढ़ने के चलते एंबुलेंस को आधे घंटे खड़े रहना पड़ा। उनके अनुरोध के बावजूद एंबुलेंस को जाने का रास्ता नहीं दिया गया।

दिल्ली में भाजपा विधायक करनैल सिंह ने हाल ही में पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था जिसमें सड़कों पर नमाज पढ़ने से होने वाली परेशानी के बारे में बताया गया था। उन्होंने इस मामले में उनसे उचित कार्यवाही करने की अपील की थी। अब इस मामले में उनका बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे नमाज पढ़ने के चलते एंबुलेंस को आधे घंटे खड़े रहना पड़ा। उनके अनुरोध के बावजूद एंबुलेंस को जाने का रास्ता नहीं दिया गया। इसके बाद ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था।
उन्होंने कहा, मैंने देखा कि मस्जिद के सामने नमाज़ पढ़ रही भीड़ के पीछे एक एम्बुलेंस रुकी हुई थी। मैंने मस्जिद से उसे जाने देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगी और एम्बुलेंस आधे घंटे तक वहीं खड़ी रही। फिर मैंने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा क्योंकि एम्बुलेंस में मौजूद व्यक्ति का कोई धर्म नहीं है। इसको आप धर्म का नाम ना दें।
अपने लेटर में उन्होंने कहा था कि मैं आपका ध्यान एक महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। हमारे शहर में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ पढ़ने की प्रथा यातायात में बाधा पैदा कर रही है और आम जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई मौकों पर, इससे एम्बुलेंस, स्कूल बसें और अन्य आवश्यक सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
उन्होंने पत्र में पुलिस कमिश्नर से अपील करते हुए कहा था कि प्रशासन इस संबंध में जरूरी कदम उठाए और सुनिश्चित करे कि धार्मिक गतिविधियां केवल निर्धारित स्थानों और निजी परिसरों में ही आयोजित की जाएं। मुझे उम्मीद है कि आप इस मामले को गंभीरता से लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।