5 most affordable RWD cars in India फ्रंट नहीं बल्कि रियर व्हील से दौड़ती हैं ये 5 अफॉर्डेबल कार, कीमत भी सिर्फ ₹5.44 लाख से शुरू
Hindi Newsफोटोफ्रंट नहीं बल्कि रियर व्हील से दौड़ती हैं ये 5 अफॉर्डेबल कार, कीमत भी सिर्फ ₹5.44 लाख से शुरू

फ्रंट नहीं बल्कि रियर व्हील से दौड़ती हैं ये 5 अफॉर्डेबल कार, कीमत भी सिर्फ ₹5.44 लाख से शुरू

  • भारतीय बाजार में रियर व्हील ड्राइव (RWD) कार काफी कम हैं, क्योंकि फ्रंट-इंजन, फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल सस्ते और ईजी प्रोडक्शन वाले होते हैं। फिर भी भारत में कुछ मास-मार्केट RWD कारें और SUV बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। चलिए ऐसे 5 सस्ते मॉडल के बारे में जानते हैं।

Narendra JijhontiyaThu, 20 March 2025 01:00 PM
1/5

मारुति ईको

मारुति ईको फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस करा को 5-सीट STD, 7-सीट STD, 5-सीट AC और 7-सीट AC CNG में खरीदा गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 5.44 लाख रुपए से 6.70 लाख रुपए तक है।

2/5

MG कॉमेट

एमजी के पास अपने पोर्टफोलियो के साथ देश की भी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 230km की रेंज देती है। इसे एग्जीक्यूटिव, एक्साइट, एक्सक्लूसिव, ब्लैकस्टॉर्म एग्जीक्यूटिव, एक्साइट, एक्सक्लूसिव, ब्लैकस्टॉर्म में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख से 9.84 लाख रुपए तक हैं।

3/5

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो को भी रियर व्हील ड्राइव (RWD) में खरीद सकते हैं। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसे B4, B6, B6 OPT के साथ N4, N8, N10 R, N10 OPT वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 9.79 लाख से 10.91 लाख रुपए तक है। वहीं, वहीं, बोलेरो नियो की कीमतें 9.95 लाख से 12.15 लाख तक हैं।

4/5

महिंद्रा थार

महिंद्रा थार और थार फेसलिफ्ट में खरीद सकते हैं। इसमें थार और रॉक्स आती हैं। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। वहीं, रॉक्स में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। थार को AX OPT, LX और रॉक्स को MX1, MX3, AX3 L, MX5, AX5 L, AX7 L में खरीद सकते हैं। इसकी कीमतें 11.50 लाख से 20.99 लाख रुपए तक हैं।

5/5

महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा स्कॉर्पियो को भी क्लासिक और स्कॉर्पियो N में खरीदा जा सकता है। क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन और स्कॉर्पियो N में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। क्लासिक को S, S11 और स्कॉर्पियो N को Z2, Z4, Z6, Z8 S, Z8, Z8 L ट्रिम में खरीद सकते हैं। वहीं, इसकी कीमतें 13.62 लाख से 22.76 लाख तक हैं।