अगर आप बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपको जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ता है, तो आपको इन वास्तु उपायों को अपनाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इससे आपकी लाइफ में संघर्ष काफी हद तक कम हो जाते हैं। आपको अपनी मेहनत का फल मिलता है। यहां पढ़ें वास्तु टिप्स
ऐसे शख्स को जो बहुत मेहनत करता है, लेकिन उसको संघर्ष करना पड़ता है, उसे रोज तकिये के नीचे तुलसी के पत्ते रखकर सोएं, किंतु उन्हें पंद्रह दिन में बदल दें।
ऐसे शख्स को रोज भोजन की थाली से चींटियों व चिड़ियों के लिए कुछ खाना निकालना चाहिए। इससे भी दुर्भाग्य भाग्य में बदल जाता है।
अपनी दुकान की उत्तर दिशा में एक शंख रखें और वह साफ रहे। दुकान की दक्षिण दिशा में एक लाल रंग का कोई शोपीस रख दें। घर में गुरुवार को पानी में हल्दी मिलाकर छीटें दें तथा हल्दी का तिलक करें ।
पूर्व दिशा में खराब सामान ना रखें। पूर्व दिशा में बहुत अधिक सामान रखने से एनर्जी फ्लो नहीं हो पाती, जिससे घर में बाधाएं आती हैं। उस दिशा में रखा सामान हटा दें, तुरंत पैसे संबंधी चिंताएं कम होने लगेंगी।