Photos : UPSC CSE Topper Shakti Dubey returned home prayagraj up given grand welcome images Photos : फूलों की बारिश, आरती... घर लौटीं UPSC टॉपर शक्ति दुबे का शानदार स्वागत; बोलीं- महादेव की कृपा है
Hindi NewsफोटोकरियरPhotos : फूलों की बारिश, आरती... घर लौटीं UPSC टॉपर शक्ति दुबे का शानदार स्वागत; बोलीं- महादेव की कृपा है

Photos : फूलों की बारिश, आरती... घर लौटीं UPSC टॉपर शक्ति दुबे का शानदार स्वागत; बोलीं- महादेव की कृपा है

  • यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 की टॉपर शक्ति दुबे बुधवार को जब अपने प्रयागराज स्थित घर पहुंचीं तो उनका शानदार स्वागत हुआ।

Pankaj VijayWed, 23 April 2025 06:34 PM
1/12

शक्ति दुबे का शानदार स्वागत

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 की टॉपर शक्ति दुबे बुधवार को अपने प्रयागराज स्थित घर पहुंचीं। मंगलवार को जब रिजल्ट आया था तब वह दिल्ली में थीं। स्टेशन और घर पर उनका शानदार स्वागत हुआ। जैसे ही वह गाड़ी से बाहर निकलीं, उन पर फूलों की बारिश की गई। मां ने खुद उनकी आरती उतार मुंह मीठा कराया।

2/12

टॉपर बेटी को लेने पहुंचे दारोगा देवेन्द्र दुबे

प्रयागराज में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात शक्ति के पिता देवेन्द्र दुबे अपनी बेटी को स्टेशन लेने पहुंचे। मंगलवार को जब रिजल्ट आया था, तब वह दिल्ली में थीं।

3/12

शक्ति फॉर्च्युनर कार में अपने घर लौटीं

नैनी के मामा-भांजा तालाब इलाके में स्थित सोमेश्वर धाम कॉलोनी में बना देवेंद्र दुबे का घर मंगलवार की दोपहर में आम से खास हो गया था। शक्ति फॉर्च्युनर कार में अपने घर लौटीं।

4/12

उस बिटिया का घर कहकर बुला रहे प्रयागराजवासी

दोपहर तक इसकी पहचान पुलिस विभाग के एक दरोगा के घर के तौर पर थी पर अब लोग इसे उस बिटिया का घर कहकर बुला रहे हैं, जिसने सिविल सेवा परीक्षा 2024 को टॉप कर हर प्रयागराजवासी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

5/12

फूलों की बारिश

शक्ति दुबे जैसी ही कार से बाहर निकलीं, उन पर फूलों की बारिश हुई। परिवार को लोग भावुक दिखे। प्रयागराजवासियों को इस पल की दशकों से प्रतीक्षा थी।

6/12

घर पर बधाई देने वालों का तांता

पूरे देश में शक्ति के टॉप करने की सूचना मिलने के बाद से परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल की घंटी लगातार बज रही है। नैनी के मामा भांजा तालाब के पास सोमेश्वर नगर कॉलोनी स्थित घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

7/12

घर के बाहर से मां लेने पहुंचीं

शक्ति दुबे को घर के बाहर से उनकी मां लेने पहुंचीं। वह बेटी की सफलता और घर आगमन पर काफी भावुक दिखीं।

8/12

'शक्ति' की ‘पूजा’

मां ने शक्ति दुबे की आरती उतारी और उनका मुंह मीठा कराया। घर पर इस मौके पर कई रिश्तेदार मौजूद थे।

9/12

शक्ति ने लिया आशीर्वाद

इस मौके पर शक्ति दुबे ने अपने मां पिता के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

10/12

भावुक दिखीं मां

आईएएस टॉपर शक्ति के पिता देवेंद्र दुबे एडीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में प्रयागराज में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। मूलरूप से बलिया की बैरिया तहसील, थाना दोकटी के रामपुर गांव के रहने वाले देवेन्द्र कहते हैं कि बेटी की सफलता के पीछे अथक परिश्रम है। शक्ति की जुड़वा बहन प्रगति भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं जबकि छोटा भाई आशुतोष एमसीए कर रहा है। मां प्रेमा दुबे गृहिणी हैं। शक्ति की सफलता से घर में खुशी है।

11/12

शक्ति की जुड़वा बहन प्रगति भी कर रहीं परीक्षा की तैयारी

शक्ति की जुड़वा बहन प्रगति ने भी उन्हीं के साथ सिविल सेवा परीक्षा दी थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। इस बात की टीस घरवालों को भी है । पिता देवेन्द्र दुबे का कहना है कि वह पूरे मनोयोग से तैयारी कर रही है और सफलता मिलने तक तैयारी जारी रखेगी।

12/12

शक्ति बोलीं - महादेव की कृपा है

घर पहुंचकर शक्ति दुबे ने कहा कि अपने जिले को गौरवान्वित महसूस कराकर अच्छा लग रहा है। तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी में गाइडेंस व स्ट्रेटजी होना बहुत जरूरी है। आपको बहुत स्पेसिफिक होना होगा कि आपको क्या पढ़ना है। उन्होंने कहा कि सेलेक्शन की उम्मीद थी। टॉप की नहीं। यह सब महादेव की कृपा है।