Anupama Leap Changes 7 Things in Serial From Vanraj Shah Behavior to Anuj Kapadia Life लीप के बाद अनुपमा सीरियल में बदल गईं ये 7 चीजें, वनराज के बर्ताव से लेकर नए किरदारों तक
Hindi Newsफोटोमनोरंजनलीप के बाद अनुपमा सीरियल में बदल गईं ये 7 चीजें, वनराज के बर्ताव से लेकर नए किरदारों तक

लीप के बाद अनुपमा सीरियल में बदल गईं ये 7 चीजें, वनराज के बर्ताव से लेकर नए किरदारों तक

  • अनुपमा सीरियल में मेकर्स ने 6 महीने का लीप लाया है जिसके बाद शो में अब काफी कुछ बदलने वाला है। तो चलिए जानते हैं इन नए किरदारों और नए लुक्स के बारे में।

Puneet ParasharMon, 15 July 2024 03:20 PM
1/8

अनुपमा सीरियल में बदलेंगी ये चीजें

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में लीप के बाद कई चीजें बदली गई हैं। पिछले काफी वक्त से मेकर्स इस हिस्से को प्रमोट कर रहे थे जिसमें लीप के बाद कहानी की नई शुरुआत होनी थी। तो चलिए जान लेते हैं कि शो में लीप के बाद क्या कुछ बदल जाने वाला है।

2/8

अपाहिज हो गई अनुपमा

मेकर्स ने नए एपिसोड में दिखाया है कि अनुपमा का एक कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद वो अपाहिज हो गई है। अब वो लंगड़ाकर चलती है और उसकी उम्र भी काफी बढ़ गई है। अभी तक जवान दिखती अनुपमा के लुक में बुढ़ापे वाली झलक डाली गई है।

3/8

अनुज की हालत बनी रहस्य

जहां अनुपमा को बूढ़ा होते दिखाया गया है वहीं अनुज कपाड़िया की भी उम्र काफी बढ़ चुकी है। उसकी जिंदगी में बहुत कुछ बदल चुका है। लेकिन उसके किरदार को मेकर्स ने अभी तक एक रहस्य बनाकर ही रखा है।

4/8

वनराज शाह का बा से बर्ताव

अपने माता-पिता से बेतहाशा प्यार करने वाला वनराज शाह भी बदल चुका है। उसके बर्ताव में काफी फर्क है और पैसों में अंधा हो चुका वनराज शाह का बर्ताव अपनी उसकी मां के प्रति काफी रूखा सा रहता है।

5/8

जुड़े आशा भवन के ये किरदार

अनुपमा अब अपने भाई के घर या फिर अमेरिका में नहीं रहती, उसने आशा भवन नाम से एक वृद्धाश्रम शुरू किया है। इस ओल्ड एज होम में कई छोटे-छोटे किरदार जोड़े गए हैं। मसलन गोपी नाम का एक डॉगी जिसे अनुपमा बहुत प्यार करती है।

6/8

कई पॉजिटिव चीजों का जोड़

इसके अलावा अनुपमा सीरियल में अब कावेरी नाम की एक गाय को जोड़ा गया है जिसके साथ एक प्यारा सा सीन दिखाया गया। इस सीन को दर्शकों ने काफी पसंद किया और यह सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

7/8

अब कहां रहती है शाह फैमिली?

शाह फैमिली अब शाह निवास में नहीं बल्कि उसी टॉवर में रहती है जिसके लिए वनराज ने अपने माता-पिता तक को वृद्धाश्रम में रहने दिया। इस आलीशान फ्लैट में वनराज शाह पूरे स्वैग के साथ रहता है। शो में वनराज की बहन की बेटी को भी नए किरदार के तौर पर लाया जा रहा है।

8/8

कौन है शो में जुड़ा नया लड़का?

अनुपमा जिस वृद्धाश्रम में रहती है उसकी देखरेख करने में एक लड़का उसकी मदद करता है। हालांकि यह लड़का कौन है और इसका नाम क्या है जैसी कई चीजें अभी नहीं खोली गई हैं। लेकिन माना जा रहा है कि वह परिवार का ही कोई सदस्य है।