हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया और फिर एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन कुछ फिल्में उनकी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं। बताते हैं उनकी टॉप 10 फ्लॉप फिल्मों के बारे में।
हेमा मालिनी की फिल्म परम वीर चक्र जो साल 1995 में रिलीज हुई थी, वह बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
इसके बाद आती है फिल्म आतंक जो 1996 में रिलीज हुई थी। हेमा की यह फिल्म फ्लॉप थी। इस फिल्म में हेमा के साथ धर्मेंद्र लीड रोल में थे।
1996 में रिलीज हुई हेमा की फिल्म माहिर भी बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। इस फिल्म में हेमा के साथ गोविंदा और फराह नाज लीड रोल में थे।
1997 में रिलीज हुई हिमालय पुत्र भी हेमा की वो फिल्म है जो फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में हेमा के साथ विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे।
साल 2000 में रिलीज हुई हेमा मालिनी की फिल्म हे राम भी फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में हेमा के साथ शाहरुख खान, कमल हासन और नसीरुद्दीन शाह भी थे।
हेमा मालिनी की फिल्म सेंसर में उनके साथ गोविंदा, रेखा और देवानंद भी थे। यह फिल्म भी फ्लॉप थी।
हेमा की फिल्म बाबुल जो साल 2006 में रिलीज हुई थी, यह भी फ्लॉप थी। इस फिल्म में हेमा के साथ अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी और सलमान खान भी थे।
2010 में रिलीज हुई फिल्म सदियां भी फ्लॉप थी। इस फिल्म में हेमा के साथ रेखा और ऋषि कपूर लीड रोल में थे।
इसके बाद आती है हेमा की फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप जिसमें एक्ट्रेस के साथ अमिताभ बच्चन और सोनू सूद लीड रोल में थे। यह फिल्म भी फ्लॉप थी।
वहीं आखिर में आती है फिल्म शिमला मिर्ची जिसमें हेमा के अलावा राजकुमार राव और रकुल सिंह प्रीत लीड रोल में थे।