दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का आज यानी शुक्रवार को निधन हो गया। एक्टर मनोज कुमार इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक थे।
मनोज कुमार ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में बनाईं और एक्टिंग की। एक वक्त आया था जब इंदिरा गांधी सरकार ने मनोज कुमार की फिल्मों पर बैन लगा दिया था।
इंदिरा गांधी सरकार की इस हरकत से नाराज एक्टर ने भारत सरकार पर कोर्ट केस कर दिया था और इस कोर्ट केस में उन्हें जीत हासिल हुई थी।
साल 1975 का दौर था और देश में इमरजेंसी लग चुकी थी। सिनेमा जगत के कुछ नाम ऐसे थे जो इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी का खुलकर विरोध कर रहे थे।
मनोज कुमार भी उनमें से एक थे। संडे गार्जियन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में मनोज कुमार ने बताया था कि इमरजेंसी के दौर में उन्हें सरकार की तरफ से इमरजेंसी का पक्ष लेते हुए एक डॉक्यूमेंट्री डायरेक्टर करने का ऑफर आया था।
मनोज कुमार ने उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई। उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्मों को धीरे-धीरे दूरदर्शन से बैन करा जाने लगा। इस बात से नाराज मनोज कुमार ने सरकार के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ने का फैसला लिया।
मनोज कुमार की फिल्में बैन करने का सबसे ज्यादा असर उनकी दो फिल्में, दस नंबरी और शोर पर पड़ा था। दोनों फिल्मों को बैन कर दिया गया था।
मनोज कुमार जब सरकार के खिलाफ कोर्ट में केस जीते तो उनकी इन दोनों फिल्मों से बैन हटाकर इन्हें रिलीज किया गया था। हालांकि, ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाने में असफल रही थीं।